Deoria News: बहराइच जिले के एक कस्बे में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा के बाद देवरिया पुलिस किसी भी तरह कि स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा और डीएम दिव्या मित्तल ने खुद नदियों के किनारे बने मूर्ति विसर्जन स्थल और संवेदनशील इलाके में पैदल दस्त कर खुद ही जायजा ले रहे हैं ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा ना हो।
डीएम दिव्या मित्तल ने एसपी संकल्प शर्मा के साथ कपरवार घाट, त्रिमुहानी घाट, सलेमपुर के नदावर घाट, सोनहुला रामनगर, हेतिमपुर और पटनवा पुल स्थित विसर्जन स्थलों का निरिक्षण किया और जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: प्रेमी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना रही थी महिला, तभी आ गया पति, फिर हुआ ये कांड
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाके में खुद पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया और सभी सीओ और थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी संकल्प शर्मा ने जिले के सलेमपुर नगर पंचायत, लार नगर पंचायत और मदनपुर और शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ गस्त किया। जिले में पुलिस और प्रशासनिक मुश्तैदी कि वजह से अभी तक किसी अप्रिय घटना की ख़बर नहीं है।
साथ ही बिहार सीमा से बनकटा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह बनकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अकटही, सोहनपुर बाजार, अहिरौली बघेल, रामपुर बुजुर्ग, इंगुरी सराय आदि गांवों में भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें: Deoria में नाबालिग ने मृत बच्ची को दिया जन्म, शादी का जहनासा देकर युवक करता था रेप
वहीं श्रीरामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर पुलिस फाॅर्स के साथ महाल नदी स्याही और झरही नदी किनारे मूर्ति विसर्जन के दौरान मुस्तैद रहे। गौरी बाजार थाना क्षेत्र में दिनेश मिश्र मूर्ति विसर्जन के दौरान मुस्तैद रहे।