बुधवार को जनपद स्तर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र द्वारा वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद देवरिया के सभी थानों पर धारा 363, 366 भा.द.सं. के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की कुल लम्बित 40 विवेचनाओं के विवेचकगण एवं उनसे सम्बन्धित वादीगणों के साथ पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में समीक्षा बैठक की गई एवं एक-एक वादी एवं उनसे सम्बन्धित विवेचक से प्रकरण में कृत कार्यवाही एवं लम्बित रखने के सम्बन्ध में कारण की स्थिति को जानते हुए मौके पर 5 प्रकरणों में अपहृताओं की बरामदगी के लिए मौके से विवेचकगण को रवाना किया गया।

उक्त के संबंध में विवेचक को अग्रिम कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए गए। वादी संवाद दिवस के अवसर पर धारा 363, 366 भा.द.सं. से सम्बन्धित 35 अभियोगों के निस्तारण की रुपरेखा भी तैयार की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि वादी दिवस का एक व्यापक असर देखने को मिला है।

इसी प्रकार प्रत्येक बुधवार को सर्किल स्तर पर क्षेत्राधिकारीगण द्वारा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की जाएगी, जिससे सम्बन्धित वादी एवं विवेचकगण के आमने-सामने रहने से वादी की कई शिकायतों का निवारण तथा विवेचनात्मक कार्यवाही में कमियों को दूर किया जाएगा ।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर