उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गुरुवार की शाम AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर अज्ञात लोगो ने हमला किया। हमलावरों ने उनकी कार पर 4 राउंड फायरिंग की। दो बुलेट लगने से कार में छेद हो गया। हमले में ओवैसी बाल-बाल बच गए हैं। अभी वह सुरक्षित हैं। घटना के बाद हमलावर मौके पर हथियार छोड़कर फरार हो गए हैं। छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गई। इधर, गाजियाबाद और हापुड़ जिले की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
ओवैसी गुरुवार शाम मेरठ जिले के किठौर क्षेत्र में एक सभा करने के बाद हापुड़-गाजियाबाद होते हुए दिल्ली की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा से काफिला गुजरने के दौरान कुछ युवकों से ओवैसी के कार्यकर्ताओं की किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस दौरान विवाद बढ़ा और युवकों ने ओवैसी की कार पर पिस्टल से फायरिंग कर दी।
घटना के बाद ओवैसी ने किया ट्वीट
घटना के बाद ओवैसी ने ट्ववीट किया- ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।’
