उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आये दिन सड़क हादसे होते रहते है सोमवार की देर रात बस और बोलेरो के बिच हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हुए थी 1 दिन बाद एक और हादसा हो गया, रुद्रपुर नगर स्थित सेंट थॉमस स्कूल में छात्रों को ले जाने, ले आने के लिए वाहन रखे गए हैं।

ये भी पढ़िए: देवरिया: बस और बोलेरो की टक्कर से 6 की मौत, तिलक समारोह से लौटते समय हुए हादसा

बुधवार की सुबह रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महदहा गांव के रहने वाले चालक बिहारी यादव स्कूल की टेंपो लेकर नारायणपुर की तरफ गया था। वहां से छात्रों को लेकर वापस स्कूल आ रहा था। टेंपो अभी रुद्रपुर-नारायणपुर मार्ग पर सेमरौना गांव के पास ही पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर पलट गया।

ये भी पढ़िए: देवरिया: जानिए क्या है यूपी मिशन शक्ति 3.0

टेपो में सवार छात्र युवराज यादव (6), अंशिका यादव ( 4 ), प्रियल यादव (5), आयुष्मान यादव ( 4 ), विजयलक्ष्मी (10), सत्यम सिंह (10) , राज यादव (8) और ड्राइवर बिहारी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने सत्यम को छोड़ सभी की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर