झारखंड के बोकारो जिले से एक अजीब घटना सामने आया है यहां एक दिव्यांग व्यक्ति ने दावा किया है कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के बाद वे बोलने और चलने लगे हैं।

दिव्यांग व्यक्ति ने बताया, “मेरे हाथ पैर 4 सालों से नहीं चल रहे थे, मैंने 4 जनवरी को वैक्सीन ली और सब ठीक हो गया। मैं पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।”


इस खबर को सुनने के बाद ट्विटर पर कुछ लोग इस बात का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं तो कुछ लोग वैसी ही कहानी बता रहे हैं।

अंकित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा हैं-
ऐसा हमारे गांव में भी हुआ है एक बूढ़ा आदमी ठीक से नहीं चल पाता था उसे लकवे की शिकायत थी वैक्सीन लगने के बाद वह एकदम ठीक हो गया न्यूज़ पेपर में भी छपा था।

एस एन गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा हैं-
तभी मै कहूं कोरोना क्यू नही रूक रहा वैक्सीन तो बोलने और चलने की दवा है।

आशीष मिसिर नाम के एक यूजर ने लिखा हैं-
सही इफ़ेक्ट है… मैं खुद इस तरह के लोगो को देखा हूँ जो बैक पेन से परेशान थे लेकिन वैक्सीन की फर्स्ट डोज़ लेते ही बैक पैन गायब हो गया

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान