बलिया जिले के रेवती कस्बा निवासी विक्की राय की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त मंजय गोड़ ने किया है। इसका दवा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे में मामला का पर्दाफाश कर दिया। मंगलवार पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किये गए धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस का दवा है की विक्की का आरोपी के घरे आना-जाना रहा। इसको लेकर मंजय मन में शक पाल लिया बैठा था।

ये भी पढ़िए: गोरखपुर: प्यार में युवक से युवती बना, लिंग परिवर्तन कराने के बाद बोली- प्रेमी ने मुझे बर्बाद कर दिया

एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि विक्की और मंजय के बीच गहरी दोस्ती थी। विक्की मंजय के घर अक्सर अत-जाता था। वो उसके पत्नी के साथ भी हंसी-मजाक करता था। मंजय के शक होने पर विक्की को घर आने मना भी किया था। पुलिस के अनुसार शनिवार की रात खिचड़ी भोज के बाद दोनों गुदरी बाजार में शराब पिया। फिर मंजय अपने बाइक से विक्की को लेकर सहतवार के तरफ चला गया।

सहतवार थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव जाने वाला संपर्क मार्ग के पास दोनों न फिर शराब पिया। इस दौरान मंजय विक्की के सिर पर द्धर्दार हथियार से प्रहार कर दिया। विक्की भाग न पाए इसके लिए उसके पैर पर भी वार किया। आरोपी उसको मृत समझकर वहां से फरार हो गया।

ये भी पढ़िए: देवरिया: चुनौतियों का डट कर सामना करें महिलायें

घटना को दुर्घटना साबित करने के लिए आरोपित अपने बाइक के हेडलाइट को तोड़ दिया। रविवार की सुबह त्रिकालपुर में कुछ महिला घायल विक्की को देख शोर मचने लगी, शोर सुनकर दौड़ लगाने वाले युवक मौके पर पहुंच गए। घायल को निजी एंबुलेंस से सीएचसी रेवती पहुँचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस जांच के दौरान सीएचसी रेवती पर लगे सीटीवी कैमरे के फुटेज से एंबुलेंस और युवक के पहचान के बाद घटना के तह तक पहुंच गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि होते ही 302 के तहत प्राथमिक दर्ज करके के जांच में जुट गई।

मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे बाइक के मरम्मत कराकर सहतवार से पचरूखा गांव में रिश्तेदारी में जा रहे मंजय को पुलिस मंदिर के समाने से गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर घटना स्थल के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया। आरोपी को जेल भेज दिया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब