देवरिया: पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक बनकटा द्वारा अवगत कराया गया कि शातिर अभियुक्त 1- पिन्टू शाही पुत्र स्व0 जोगिन्द्र शाही सा0 पकहां थाना बघौचघाट (Thana Baghuchaghat) देवरिया 2- नित्यानन्द उर्फ बबलू मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा सा0 मिश्रौली थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार 3- शिवजी शुक्ला पुत्र स्व0 उदयभान शुक्ला सा0 मिश्रौली थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार उपरोक्त का एक संगठित गिरोह है। ये सभी आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अवैध शराब की निर्माण व तस्करी जैसे गम्भीर अपराध कारित करना इनका पेशा है। इस सम्बन्ध में थाना बघौचघाट में अपराध धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम 1986 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
ये भी पढ़िए: Gauribazar Police ने 25,000/-रुपये इनामिया गैगेस्टर को किया गिरफ्तार
पुलिस उपमनिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरूद्ध जनपद देवरिया मे अभियान चलाया गया जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत:-
थाना बनकटा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 11-अमित कुमार पुत्र बलिराम प्रसाद सा0 पुरन्दरपुर थाना गौरिया कोठी जनपद सिवान बिहार 02. कैलाश गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता सा0 सिकटिया बाजार थाना बनकटा जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से क्रमशः09लीटर ,09 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर चालान न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
ये भी पढ़िए: ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग, शिवलिंग वाली जगह को तुरंत सील करे: कोर्ट
थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1-धरमेश पुत्र गौरी शंकर सा0 टेढ़ी मोहल्ला वार्ड न0 05 मझौलीराज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया 02.पुरूषोत्तम चौहान पुत्र श्री गुलजार चौहान सा0 मालीपुर थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09 -09 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर चालान न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा 01 अभियुक्तगण 1- जयप्रकाश मिंज पुत्र बिजुला मिंज सा0 पंचडीहा थाना नगडी जनपद रांची झारखण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर चालान न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
थाना मईल पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 11- जयशंकर चौहान पुत्र सुदर्शन सा0 भागलपुर थाना मईल जनपद देवरिया 02. सुमित्रा देवी पत्नी दिनेश तुरहा सा0 तेलिया कला थाना मईल जनपद देवरिया गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 लीटर एवं 13 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर चालान न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।