Gorakhpur Passport Case

Gorakhpur Passport Case: गोरखपुर में पुलिस वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। गोरखपुर रेंज के चारों जिले में पासपोर्ट सत्यापन में धनउगाही और लापरवाही करने वाले 70 पुलिस वालों पर गाज गिर गई है। डीआईजी कार्यालय से लिए गए फीडबैक में सामने आया है कि गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज जिले में तैनात 70 पुलिस वालों ने पासपोर्ट सत्यापन में मनमानी की है। बता दें कि रुपए मांगने की शिकायत पर डीआइजी रेंज आनंद कुलकर्णी ने 70 पुलिस वालों पर कार्रवाई की है। उन्होंने यह कार्रवाई पासपोर्ट आवेदन करने वालों के फीडबैक पर की गई।

5 को निलंबित तो 7 लाइन हाजिर पर

थाना स्तर पर होने वाले सत्यापन के बाद डीआईजी कार्यालय की ओर से आवेदक से पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली पर फीडबैक लिया जाता है। आरोप की पुष्टि होने पर पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित, सात को लाइन हाजिर किया गया। इस मामले को काफी गंभीरता से लिए जा रहा है। वहीं, 21 को लघु दंड देने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आवेदक के घर न जाने वाले 17 पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई। आवेदक को परेशान करने वाले 20 पुलिसकर्मियों का पटल परिवर्तन कर दिया गया।

यह भी पढ़े: BRD Gorakhpur: रास्ता पहुंचने पर किया बुरा हाल, डॉक्टरों ने मिलकर तीमारदार को पीटा

क्या है पूरा पासपोर्ट का मामला

जानकारी के मुताबिक, डीआइजी रेंज आनंद कुलकर्णी ने यह कार्रवाई पासपोर्ट का आवेदन करने वालों के फीडबैक के आधार पर की है। दरअसल, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज जिले में हर महीने ही 12 से 15 हजार लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करते हैं। थाना स्तर पर होने वाले सत्यापन के दौरान आवेदक से किसी ने रुपए तो नहीं लिए या उसे परेशान किया, इसका फीडबैक रोजाना DIG कार्यालय से लिया जा रहा है। आवेदक से फोन पर बातचीत करने के बाद फीडबैक सेल डीआईजी को रोजाना रिपोर्ट देते हैं। पिछले चार महीने में रैंडम ही आवेदक से फोन पर हुई बातचीत में गोरखपुर रेंज के थानों पर तैनात 70 पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली खराब पाई गई, जिसमें कई लोग सत्यापन के लिए रुपये मांग रहे थे। वहीं कुछ पुलिसकर्मी आवेदक को बेवजह परेशान कर रहे थे।

वहीं, कुछ पुलिसकर्मी आवेदक को बेवजह परेशान कर रहे थे। पूरे मामले की समीक्षा के बाद DIG ने जांच कराई और फिर आरोप की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई हुई है। वहीं, इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है।

यह भी पढ़े: Gorakhpur: अकेला देख मासूम बच्ची के साथ मौलवी ने की छेड़खानी, जनता हुई आक्रोशित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन