Seema Haider-Sachin Meena और Anju-Nasrullah के बाद एक कहानी आई सामने, सरहद पार कर India पहुंच गया gulzarSeema Haider-Sachin Meena और Anju-Nasrullah के बाद एक कहानी आई सामने, सरहद पार कर India पहुंच गया gulzar

देश में आज कल पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आने और भारत से पाकिस्तान जाने की खबरें जोरों पर है। आए दिन एक नई कहानी सामने आ ही जाती है। वहीं इस बीच सीमा हैदर-सचिन मीणा (Seema Haider-Sachin Meena) और अंजू-नसरुल्लाह (Anju-Nasrullah) की प्रेम कहानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। तो वहीं एक और ऐसी ही प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक पाकिस्तान शख्स मिस्ड कॉल के जरिए शुरू मोहब्बत की खातिर वास्तविकता में सीमा पार कर भारत पहुंच गया। फिलहाल, फर्जी दस्तावेजों के चलते उसे कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस नई कहानी को विस्तार से समझते हैं।

यह भी पढ़ें:- New Delhi: Hazrat Nizamuddin इलाके में हुई दिनदहाड़े फायरिंग, भीड़-भाड़ वाले इलाके में पैदल चलकर निकल गया आरोपी

दरअलसल यह कहानी आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नांदयाल जिले (Nandyal District) की है और किरदार पाकिस्तान के गुलजार (gulzar) और भारत की दौलत बी (daulat b) हैं। 13 साल पीछे चलते हैं। साल 2010 में दौलत बी ने फोन में मिस्ड कॉल देखकर जब रिटर्न कॉल किया, तो तार पड़ोसी मुल्क के गुलजार से जुड़ गए। बस यहीं से जान पहचान शुरू हुई और महज एक मिस्ड कॉल से लंबी बातचीत का दौर शुरू हो गया। बात प्यार में बदली और गुलजार ने सरहद पार करने का फैसला कर लिया।

यह भी पढ़ें:- MP Ravindra Kushwaha ने रखी गोदान समेत छह ट्रेनों के ठहराव की मांग, कोरोनाकाल में ट्रेनों का ठहराव हो गया था रद्द

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुबई के रास्ते गुलजार की भारत में एंट्री हुई और दौलत बी ने उसे परिवार के सामने पेश कर दिया। यहां से रिश्ते पर मुहर लगी और दोनों ने शादी कर ली। इतना ही नहीं गुलजार ने खुद का और अपने चार बच्चों का आधार कार्ड भी बनवा लिया। शादी के बाद एक ओर जहां दौलत बी मजदूरी करती रहीं। वहीं, गुलजार पुताई का काम करने लगा।
यह भी पढ़ें:-Tv Actress Arshi Khan की PA से देवरिया में मारपीट, Gym Operator ने फाड़े कपड़े, कई धाराओं के तहत मामला दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार, इसी बीच गुलजार ने पाकिस्तान जाने का सोचा और एयरपोर्ट पहुंच गया। यहां दस्तावेज दिखाए, तो उसे तुरंत ही हिरासत में ले लिया गया। जांच पड़ताल हुई और सालों बाद गुलजार के पाकिस्तानी होने का राज खुल गया। इसके साथ ही गुलजार धोखाधड़ी, पासपोर्ट एक्ट समेत कई मामलों में कानून से घिर गया। खबर है कि इस मामले में गुरुवार को ही फैसला आना है।

https://youtu.be/KIRVLfDx41g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब