देवरिया: थानाध्यक्ष खामपार उपनिरीक्षक विपिन मलिक मय हमराही देखभाल क्षेत्र एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम परसौनी दीक्षित मंदिर के पास से एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स BR.28.N.8893 के साथ दो अभियुक्तों अवधेश कुशवाहा पुत्र दीनानाथ कुशवाहा निवासी-शिवराजपुर थाना-खामपार तथा तिलावत अली पुत्र मजीद निवासी-भिंगारी बाजार थाना-खामपार जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से बरामद मोटरसाईकिल के नम्बर की जाॅच पुलिस टीम द्वारा करने पर सही नम्बर UP.52.AV.7785 पाया गया, जिसके संबन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि सभी मोटरसाईकिल चोरी की है जिसका नम्बर प्लेट हम लोगों द्वारा बदल दिया गया है। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम रहीमपुर के पास खण्डहर की झाड़ियों में छिपाकर रखे कुल चोरी की 20 मोटरसाईकिल एवं 05 चार पहिया वाहन बरामद करते हुए मौके से कुल 05 लोगो (रंजन कुशवाहा पुत्र हरिवंश कुशवाहा निवासी-भिंगारी बाजार, विशाल कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी-पकड़ी बाबू थाना-भाटपार रानी, गौतम कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी-धरमखोर करन थाना-खामपार, जीऊत कुमार पुत्र रामनिवास प्रसाद निवासी-पकड़ी बाबू थाना-भाटपार रानी, निजामुद्यीन अंसारी पुत्र हमीद अन्सारी निवासी-छपरा थाना-बनकटा जनपद-देवरिया) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार लोगों से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के विभिन्न जनपदों से मोटरसाईकिल व चार पहिया वाहन चोरी कर उसके नम्बर प्लेट एवं चेचिस नम्बर में हेर फेर करते हुए उसे बिहार व झारखण्ड में ले जाकर बेच देते थे। आज हम लोगों द्वारा इस खण्डहर में सारी बरामद वाहनों को इकठ्ठा कर बाहर ले जाने की फिराक में इकठ्ठा हुए थे तथा हमारे दो साथी मोटरसाईकिलों को ले जाने के लिए वाहन की तलाश में गये थे, जिन्हें आपके गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद कुल 22 चोरी की मोटरसाईकिल एवं 5 चार पहिया वाहन जिसमें तीन बोलेरो , एक स्कार्पियो , एक मार्शल वाहन शामिल है, जिसे कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है। 

बरामद 22 मोटरसाईकिलों एवं 05 चार पहिया वाहनों का विवरण इस प्रकार है

  1. के0टी0एम बरंग सफेद लाल पट्टी UP52BD8471
  2. सुपर स्पेल्डर बरंग काली -UP52AU3729
  3. पलसर बरंग काली – नम्बर नही लगा है
  4. स्पेल्डर स्मार्ट बरंग नीला ग्रे UP54S6552
  5. सुपर स्पेल्डर बरंग काला –UP52AB6723
  6. एच एफ डिलक्स बरंग काली -BR28N8893
  7. हीरो पैशन प्रो बरंग काला -UP65CB9192
  8. गैलमर बरंग लाल – UP52AP6564
  9. गैलमर बरंग काली लाल – रजिस्ट्रेशन नं0 दृनही है,
  10. हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्लस काला-UP53X5703
  11. पलसर 150 बरंग काला – – AP04AE0806
  12. हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्लस बरंग काला -बिना नम्बर
  13. हीरा होण्डा पैशन प्रो बरंग काला -बिना नम्बर
  14. हीरो होण्डा दृनम्बर अंकित नही है
  15. टीवीएस स्पोर्ट बरंग -बिना नम्बर,
  16. प्लेटीना बरंग काला -.नम्बर अंकित नही है
  17. बजाज डिस्कवर बरंग काला – नम्बर अंकित नही है
  18. टीवीएस बरंग काला – नम्बर अंकित नही है
  19. बजाज प्लेटिना बरंग काला -UP15K9498
  20. बजाज बाक्सर बरंग लाल – बिना नम्बर प्लेट
  21. प्लेटीना बजाज बरंग काला -बिना नम्बर
  22. डिस्कवर ब्लैक – BR28C5665
  23. बोलेरो बरंग क्रीम BR29E6850
  24. बोलेरो बरंग सफेद UP52AH2100
  25. बोलेरो बरंग सफेद UP52AM2100
  26. स्कार्पियों बरंग सफेद HR70C6973
  27. मार्शल दृ रजिस्ट्रेशन नं0-UP58-8522

नोटः-पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा उत्साहवर्धन के लिए 25000/-रू0 व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा 15000/-रूपये से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान