Tilakdhari College Jaunpur

कर्नाटक के हिजाब मुद्दे की आग तेज़ी से फैलाती जा रही है कर्नाटक से होते हुए अब ये आग उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले तक पहुंच गई है। जिले के तिलकधारी महाविद्यालय में हिजाब पहनकर आने पर पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर ने एक छात्रा को खूब डांटा और क्लास से निकाल दिया। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने कहा, यह सब काम पागल करते हैं। बुर्के को उतारकर फेंक देना चाहिए। छात्रा के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है। उधर, कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि मामले का पता कराकर कार्रवाई की जाएगी।

तिलकधारी महाविद्यालय में जरीना बीए फाइनल ईयर की छात्रा है। जरीना के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2 बजे वह क्लास में हिजाब पहन कर गई। वह सीट पर बैठने जा रही थी, तभी क्लास ले रहे प्रोफेसर प्रशांत ने उसे रोक लिया। छात्रा का आरोप है कि प्रशांत ने उससे कहा कि बार-बार मना करने पर भी वह इस तरह की ड्रेस क्यों पहनकर आती है? इस पर छात्रा ने कहा कि वह सिर ढकने के लिए हिजाब पहनती है।

https://youtu.be/8FHxsUCRHFY

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान