21 मार्च को थाना रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डाला निवासी दिनेश प्रसाद पुत्र रामेश्वर प्रसाद जो रूद्रपुर में मोटरसाईकिल मैकेनिक का कार्य करता था शाम को घर जाते वक्त गांव से 02 किमी पूर्व अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके संबन्ध में मृतक के पुत्र विशाल गौतम निवासी-डाला थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना रूद्रपुर में मु0अ0सं0-79/2022 धारा-302 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़िए: खुखुंदू: भरौली चौराहे के समीप ताल में दो लड़कियों की डूबने से मौत

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर व रूद्रपुर के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 23 मार्च 2021 को प्रभारी एसओजी मय टीम व प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर नरायनपुर पुल के पास से 02 अभियुक्तों क्रमशः रामराज यादव पुत्र श्रीयादव निवासी-लखना घाट थाना रूदपुर जनपद देवरिया, हिमालय यादव पुत्र राम दुलारे यादव निवासी-मल्लपुरवा थाना मदनपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़िए: देवरिया: ईपीएफ के ई-नामिनेशन का लाभ उठाएं कर्मचारी:डीएम

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर अभियुक्त रामराज यादव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं मृतक के साथ रूद्रपुर स्थित गुप्ता आटो सर्विस सेन्टर पर साथ में काम करता था मेरे व्यवहार से लोग मुझसे ही ज्यादा मोटरसाईकिल बनवाने लगे, जिससे मृतक मुझसे काफी चिढ़ता था। मुझे दुकान से हटवाने के लिए आये दिन मालिक व अन्य लोगों से चुगली किया करता था तथा मुझसे शराब पीने के लिए रूपये मांगता था, नहीं देने पर मॉ-बहन की गाली देता था।

जिससे छुब्ध होकर 21 मार्च को अपने मित्र व दूर के रिश्तेदार हिमालय उपरोक्त के साथ मोटरसाईकिल से रूद्रपुर जा रहे थे उससे मिलकर पूॅछने कि वह मेरी चुगली क्यों करता है और गाली क्यों देता है कि वह हम लोगों को सेमरौना-डाला रोड पर मिल गया, जहॉ पर हम लोगों में बातचीत के दौरान मृतक गाली देने लगा जिस पर हम लोगों द्वारा उसे गोली मार दी गयी। गोली मारने के बाद हम लोग नरायनपुर पुल के पास झाड़ियों में पिस्टल को छिपाकर चले गये।

आज वही पिस्टल लेने आये थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर नरायनपुर पुल के पास झाड़ियों में से घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद घटना में प्रयुक्त पिस्टल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान