देवरिया: ‘‘ऑपरेशन शिकंजा” के तहत जनपदीय पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप थाना बरहज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-144/2015 धारा-302 भादवि में 02 अभियुक्तों 01.शमा परवीन पुत्री मुस्तकीम,सा0-उत्तरी आजाद नगर बरहज थाना बरहज जनपद-देवरिया 02.सत्येन्द्र प्रजापति पुत्र शोभनाथ सा0 लवरछी थाना बरहज जनपद देवरिया को मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आज दि0 08.04.2022 को सश्रम आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया है।