Ayodhya

उत्तर प्रदेश में अधिकारी वनाम बीजेपी की लड़ाई का मामला सामने आया है। यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में देर रात बीजेपी की समीक्षा बैठक के दौरान हंगामा और “हाईप्रोफाइल” झड़प हो गई। योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के सामने अयोध्या के DM नीतीश कुमार और हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। ये झड़प योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जयवीर सिंह की मौजूदगी में हुई।

यह भी पढ़ें:Bijnaur: दो बच्चों की माँ भागकर की देवर से शादी, डेढ़ महीने बाद हुआ बड़ा कांड

राजू दास अयोध्या (Ayodhya) के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से समय लेकर हार पर अपना फीडबैक देने पहुँचे थे। इसी दौरान अयोध्या के DM नीतीश कुमार मौक़े पर मौजूद थे। वे राजू दास के प्रशासन के ख़िलाफ़ दिये बयानों से बेहद नाराज़ थे इसलिए उन्होंने राजू दास के साथ बैठने से इनकार कर दिया।

फिर तीखी झड़प शुरू हुई। मंत्रियों की मौजूदगी में हुई झड़प के बाद राजू दास के साथ आए ग़नर को वापिस जाने को कहा गया। ग़नर वापिस लिए जाने के बाद राजू दास अपनी हत्या कराने की साज़िश का आरोप लगा रहे हैं। राजू दास अतीत में कई विवादों और विवादास्पद बयानों के लिये चर्चित रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Etah Crime: युवक ने मां की हत्या कर शव को गाड़ दिया, जमीन का था विवाद

दिलचस्प बात ये है कि समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासन के असहयोग और अधिकारियों की मनमानी की शिकायत हो रही थी। मंत्रियों की मौजूदगी के चलते डीएम सरजू गेस्ट हाउस में उनसे मिलने पहुँचे थे वहीं झड़प हुई।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट