MaharashtraMaharashtra

Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक गर्भवती महिला ने कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर दी। महिला कुंए में छलांग लगाने के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रही थी तभी उसने कुंए में ही एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन पानी में डूबने कि वजह से महिला और नवजन बच्चा दोनों कि मौत हो गई। इस घटना के बाद पुरे इलाके में जिसने भी सुना वो दंग रह गया।

दरअसल महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक 9 महीने की गर्भवती महिला ने आत्महत्या करने के लिए कुंए में छलांग लगा दी। कूदने के बाद महिला जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी तभी उसने एक बच्चे को जन्म दिया हालाँकि डूबने की वजह से जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़िए: Cow Dung Paint: गाय के गोबर से बने पेंट के बारे में आप कितना जानते हैं

ये घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर के सूमठाना गांव की हैं। मिली जानकरी के अनुसार बताया जा रहा हैं कि 27 साल कि निकिता थोंबरे के दिनों से तनाव में थी। उसके 1 साल के बेटे की अचानक मौत कि वजह से काफी परेशान थी। इस दर्दनाक घटना के साथ महिला के 8 महीने की बच्ची की पालना में सोते समय मौत हो गई थी। जिसको लेकर निकिता काफी तनाव में थी।

निकिता हमेशा इस ख्याल में डूबी रहती थी कि होने वाले बच्चे के साथ भी कुछ अनहोनी न हो जाये। गांव के लोग निकिता को बार-बार पुरानी बात याद दिलाकर आने वाले बच्चे का ख्याल रखने के लिए कहते थे। जबकि पति और निकिता के ससुराल वाले उसका पूरा ख्याल रखते थे।

ये भी पढ़िए: Kanpur Crime: गर्लफ्रेंड बन जाओ तो पास कर दूंगा, वर्ना फेल कर दूंगा

निकिता अपने तीसरे बच्चे को लेकर काफी परेशान थी इसलिए उसने आत्महत्या करने का मन बना लिया था और कुंए में कूद गई। निकिता जब पानी में डूब रही थी तभी उसने एक बच्चे को जन्म दिया हालाँकि कुंए में पानी ज्यादा होने के कारण डूबने से दोनों कि मौत हो गई।

इस घटना को लेकर भद्रावती पुलिस थाने के थानेदार गोपाल भारती ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान