यूपी में सरकारी स्कूलों के जर्जर हालात पर सरकार चाहे कितनी सफाई दे और विपक्षी दलों के आरोपों को भले ही सरकार एक सिरे से झुठलाती रही हो पर विभागीय अफसरों की लापरवाही फजीहत करा ही देते है। मामला किसी दूसरे जनपद का नही बल्कि खुद राजधानी से जुड़ा है। और लखनऊ के ऐसे हालात कभी भी अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं। ये मामला लखनऊ के राजकीय महिला इंटर कॉलेज नरही से जुड़ा है रविवार को यहां की जर्जर छत भर भरा कर गिर गई। गनीमत रही कि स्कूल बंद थे और बड़ा हादसा होने से बच गया।

भास्कर के मुताबिक स्कूल की प्रिंसिपल रूपम सिंह ने बताया कि भवन पहले से ही जर्जर हालत में था,लगातार हुई बारिश ने हालात और बुरे कर दिए। रविवार को जिन दो कमरों की छत ढही है वहां छठवीं व सांतवी की क्लास संचालित हो रही थी।सोमवार को स्कूल खुलने पर जानकारी हुई।फिलहाल करीब डेढ़ सौ बच्चों का स्कूल में नामांकन है पर बिल्डिंग के हालात खराब है।भवन की बदहाली पर पूछने में उन्होंने बताया कि साल 2018 से ही इस बाबत पत्राचार्य किया जा रहा है।पर कुछ ठोस कारवाई अभी तक नही हुई।

लखनऊ के DIOS दिनेश सिंह राठौर ने बताया कि निजी कारणों से अवकाश पर हूं।मामलें की जांच कराकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को जरुर भेजी जाएगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान