Mau UP: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक शादी का अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ रिश्ते के ससुर ने अपने से आधी उम्र की बहु से शादी कर ली। बुजुर्ग ससुर की उम्र 70 साल है जबकि बहु की उम्र 35 वर्ष है। 10 दिन पहले ही दोनों घर से भाग गए थे हालाँकि रविवार को घर पहुंचकर गांव के मंदिर में शादी कर ली।
इस अनोखे शादी के एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे ससुर बहु के गले में वरमाला डालता हुआ और मांग में सिंदूर भरता हुआ नज़र आ रहा है। पूरा मामला जिले के घोसी तहसील के सरायसादी गांव का है।
ये भी पढ़ें: Agra: एकतरफ़ा प्यार में 3 बच्चों की माँ ने प्रेमी पर फेंका तेज़ाब, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
दरअसल, बुजुर्ग हरिशंकर सरायसादी गांव के कोटेदार हैं। घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उनकी राशन की दुकान है। इसी दुकान पर रिश्ते में लगाने वाली बहु अक्सर सामान लेने आती थी। इसी दौरान दोनों में बातचीत होने लगी और नजदीकियां बढ़ गई। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि कोटेदार ससुर को बहुत से प्यार हो गया। उसके बाद दोनों गुपचुप तरीके से मिलने लगे। जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया।
18 जुलाई को ससुर बहू के साथ फरार
गांव के लोगों से मिली जानकरी के अनुसार 18 जुलाई को कोटेदार और उनकी रिश्ते में लगने वाली बहू ऋचा अचानक गायब हो गए। पहले तो किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया लेकिन बाद में लोगों को पता चला कि दोनों के बीच पहले से अफेयर था और दोनों घर से भाग गए हैं। हालाँकि दोनों के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे लेकिन कही उनका पता नहीं चल पाया।
दोनों के एक साथ गायब होने के बाद लोगों को उनके अफेयर कि जानकरी हुई। उनके परिजन दोनों कि खोजबीन कर रहे थे लेकिन वो कहीं नहीं मिले। फिर 10 दिन बाद अचानक कोटेदार हरिशंकर बहू को लेकर गांव लौट आया।
ये भी पढ़ें: Deoria News: चार बच्चों की माँ प्रेमी के संग भागी, रिश्ते में भतीजा लगता है प्रेमी
कोटेदार धोती-कुरता पहना था जबकि महिला पिले रंग की साड़ी पहने थी। मंदिर में पंडित जी दोनों की शादी करा रहे थे तभी अचानक गांव के लोग पहुँच गए। उधर दोनों शादी कर रहे थे इधर लोग उनका वीडियो बना रहे थे। वीडियो में देखा गया कि मंत्रोच्चारण के बीच दोनों ने एक दूसरे को बरमाला डाली। उसके बाद कोटेदार हरिशंकर ने महिला के मांग में सिंदूर भरा, दोनों ने सात फेरे लिए। इसके बाद महिला ने कोटेदार के पैर छुए।
हरिशंकर ने जिससे शादी कि है वो उसके चचेरे बाबा के बेटे की बहू है। इस रिश्ते से महिला भी कोटेदार हरिशंकर की बहू लगेगी। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के 5 बेटे हैं सभी का विवाह हो चूका है। महिला ऋचा के 3 बच्चे है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि दोनों बेटे अभी भी कुंवारे हैं। ऋचा का पारी मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है।