MP Crime: प्रेमी संग भाग गई थी बेटी, परिजनों ने उतारा मौत के घाट

MP Crime: मध्य प्रदेश के दतिया से एक हॉनर किलिंग का दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के रुआहा गांव में परिजनों ने एक प्रेमी जोड़े को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की शादी का भरोषा दिलाकर घर बुलाया और हत्या कर दी।

ये है पूरा मामला
दरअसल दतिया जिले के भगुआपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के ही एक खेत में एक लड़का और लड़की का शव पड़ी है। मृतकों की पहचान गांव के ही नेहा यादव और भूरे उर्फ़ रोहित विश्वकर्मा के रूप में की है।

यह भी पढ़ें:- UP Crime: अश्लील वीडियो देखकर 5 साल कि बच्ची से किया दुष्कर्म

पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि नेहा का गांव के ही एक लड़के रोहित से प्रेम प्रसंग चल रहा था, रोहित अपने मामा के घर रहता था। जब नेहा प्रेम प्रसंग के बारे में परिजनों को पता चला तो उसे किसी रिश्तेदार के वहां सेवड़ा भेज दिया। 21 जनवरी को नेहा अपने रिश्तेदारी से गायब हो गयी और रोहित अपने गांव रुआहा से लापता हो गया। दोनों घर से भागकर दतिया से बाहर चले गए।

प्रेमी युगल सेवड़ा से भागकर राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर पहुंच गया था। जब इसकी जानकारी मिलने पर लड़की के परिजन जयपुर पहुंच गए और भरोसा दिलाया कि सेवड़ा में दोनों की शादी करवा देंगे। शादी के लिए कहकर दोनों घर ले गए और रात में दोनों शव गांव के ही खेत मिला। जाँच के बाद पुलिस ने नेहा यादव के पिता अरविन्द यादव, भाई बलदाऊ यादव को गिरफतर कर लिया है जबकि इसमें शामिल 4 आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:- UP Agra: पत्नी करती थी नशे वाला मंजन, पति ने घर से निकला

भगुआपुर पुलिस के मिली सूत्रों के अनुसार प्रेमी युगल सेवड़ा से भागकर राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर पहुंच गया था। जानकारी मिलने पर लड़की के परिजन जयपुर पहुंच गए और भरोसा दिलाया कि सेवड़ा में दोनों की शादी करवा देंगे। अपने परिजनों की बात मानकर नेहा और रोहित सेवड़ा चलने को राजी हो गए, लेकिन सेवड़ा पहुंचने पर नेहा के पिता और भाई ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया और दोनों की हत्या करके गांव के बाहर खेत में फेंक आए।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?