Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्र ने सुशीला तिवारी अस्पताल में शिशु को जन्म दिया है। किशोरी के शिशु को जन्म देने के बाद नाबालिग और उसकी माँ काफी परेशान हैं। इसके बाद किशोरी का पिता घर से फरार हो गया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि परिजनों कि तरफ से पुलिस को किसी भी तरह कि कोई शिकायत नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें: Basti: बस्ती में जमीन के लिए जल्लाद बने 2 भाई, माँ और बहन को जिन्दा जलाया
जजिला पुलिस ने सुशीला तिवारी अस्पताल से मामले कि जानकारी लेकर खुद ही पॉस्को एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश कि रहने वाली महिला अपने पति, तीन बेटियों और एक बेटे के साथ पिछले काफी समय से नैनीताल में किताये के मकान में रह रही थी। महिला का पति शराब का आदी है। महिला घरों में काम करके बेटियों को पढ़ाती हैं। महिला की एक 16 वर्षीय बेटी एक पब्लिक स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है। 18 दिसंबर को नाबालिग ने सुशीला तिवारी अस्पताल में एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है।
जानकारी के बताया जा रहा है कि 18 दिसंबर को बेटी के पेट में अचानक दर्द हुआ तो माँ उसको अस्पताल ले गई। जहाँ डॉक्टरों ने किशोरी के गर्भवती होने की बात कही। डॉक्टरों ने नाबालिग को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जहाँ उसने एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। वही अस्पताल प्रसाशन ने जब किशोरी का डॉक्यूमेंट माँगा तो पता चला कि छात्रा नाबालिग है और उसकी उम्र मात्रा 16 साल है।
ये भी पढ़ें: Agra: देवर के प्यार में पागल भाभी, चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, माँ ने देवर का साथ दिया
इस मामले में अस्पताल प्रसाशन ने जिला प्रसाशन को रिपोर्ट भेजा है। वहीं जाँच के दौरान पुलिस को ना ही छात्रा और ना ही उसकी माँ ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी। थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर ना मिलने पर पुलिस ने खुद अज्ञात पर पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया है। शिशु को सुशीला तिवारी अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया है। फ़िलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। नाबालिग का पिता घर से गायब है। पुलिस हर एंगल से मामले की जाँच कर रही है।