देवरिया: अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) कण्ट्रोल रूम नोडल अधिकारी, परिषदीय बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 कुंवर पंकज ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 की परीक्षा नकल विहीन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से केंद्रों पर पारदर्शितापूर्ण नकलविहीन परीक्षा कराये जाने एवं उसकी वेबकास्टिंग द्वारा मॉनिटरिंग किये जाने के उद्देश्य से वॉयस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरा डीवीआर के साथ राउटर डिवायस एवं हाई स्पीड ब्रांड बैंड कनेक्शन लगे होने की अनिवार्यता को देखते हुए इन्हें सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में क्रियाशील रखना केन्द्र व्यवस्थापको की जिम्मेदारी होगी। किसी भी अपरिहार्य परिस्थिति में उक्त उपकरणों के बन्द होने के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक अनिवार्य है।
ये भी पढ़िए: MLC चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए विधान सभावार उडनदस्ता टीम गठित
एडीएम प्रशासन ने केंद्र ब्यवस्थापको को निर्देशित किया है कि 12 अप्रैल 2022 तक वायस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०बी० फूटेज/रिकार्डिंग सुरक्षित रखने के साथ ही राउंटर डिवाइस को क्रियाशील रखेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक कैमरे की आई डी (क्रमांक) का निर्धारण कर करेंगे से जिससे यह पता चल सके कि किस कक्ष में कौन सा कैमरा कार्य कर रहा है। इसकी सूची विवरण निर्धारित प्रारूप पर मेरे कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे जो whatsapp के माध्यम से प्रारूप उपलब्ध करा दिया गया है।
ये भी पढ़िए: देवरिया: होली के दिन छोटी गंडक नदी में नहाने गए पांच युवक डूबे
क्या-क्या करना अनिवार्य होगा ?
प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों दिवस / पाली अनुसार फोल्डर बनाकर प्रत्येक दिन का बैकअप सुरक्षित रखा जाएगा। आवश्यकतानुसार मांगे जाने पर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर लगे डीवीआर को एक ही वाईफाई/ डाटा कार्ड द्वारा न जोड़ा जाय जिससे की एक ही वाईफाई/डाटा कार्ड पर सभी कैमरे आश्रित न हो। जिससे अलग-अलग कैमरों की इंटरनेट स्पीड तेज मिल सके, यह सुनिश्चित करा लें। प्रत्येक डीवीआर के लिए Wi&Fi/Data Card की लिमिट कम से कम 7 जीबी प्रतिदिन का होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़िए: गोरखपुर: शराब पीने के लिए रुपये न देने पर पिता का ईंट से सिर कूंच मार डाला
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कम से कम 01 TB का हार्ड डिस्क होना अनिवार्य है। सीसीटीवी कैमरे, डी०वी०आर० सदैव ऑन करके रखेंगे। अपने परीक्षा केन्द्र पर बिजली/जनरेटर/इनवर्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रखेंगे।प्रत्येक कक्ष तथा कैमरे को साफ करवायेंगे जिससे कि कैमरे की स्पष्टता बनी रहे। जिन परीक्षा केन्द्रों पर सीपी प्लस एवं डहुआ के अलावा कोई अन्य कम्पनी के डीवीआर लगे हैं वहां के केंद्र व्यवस्थापको को निर्देशित किया गया है कि आपके परिक्षेत्र में जो भी नेटवर्क सही कार्य कर रहा वही सिम लगवाना सुनिश्चित करे।
उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया है कि वे हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पादित कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर पारदर्शितापूर्ण नकलविहीन परीक्षा कराये जाने एवं उसकी वेबकास्टिंग द्वारा मॉनिटरिंग किये जाने की उद्देश्य से वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस एवं हाईस्पीड ब्रांड कनेक्शन 20 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक लगातार अनिवार्य रूप से ऑन रखेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता न बरती जाएगी।