देवरिया: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2022 के संबंध में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन एवं निर्वाचन कार्य के स्वतंत्र व निष्पक्ष निष्पादन के दृष्टिगत तत्कालिक प्रभाव से विधान सभावार उडनदस्ता टीम गठित किया है।

ये भी पढ़िए: कुशीनगर: ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर घर जा रहे तीन युवकों पर हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

उन्होने बताया है कि रुद्रपुर के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, देवरिया के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट देवरिया सौरभ सिंह, पथरदेवा हेतु अपर उप जिला मजिस्ट्रेट देवरिया अरुण कुमार, रामपुर कारखाना हेतु अपर उप जिला मजिस्ट्रेट सलेमपुर महेन्द्र कुमार, भाटपाररानी हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट भाटपाररानी राजपति वर्मा, सलेमपुर हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सलेमपुर गुंजन द्विवेदी तथा बरहज हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला को प्रभारी अधिकारी/मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। नामित अधिकारियों के साथ एक-एक पुलिस अधिकारी एवं 03-03 कार्मिक भी नामित किया गया है।

ये भी पढ़िए: देवरिया: होली के दिन छोटी गंडक नदी में नहाने गए पांच युवक डूबे

जिलाधिकारी ने बताया है कि उडनदस्ता टीम निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनो और सम्बद्ध शिकायतों के सभी मामलों पर कार्यवाही करेगी। डराने, धमकाने असामाजिक तत्वों, मदिरा, हथियार एक गोला-बारूद तथा निर्वाचकों को रिश्वत देने के प्रयोजनार्थ भारी मात्रा में नकदी को लाने-ले जाने आदि की सभी शिकायतों पर कार्यवाही करेगी।

अभ्यर्थी / राजनीतिक दल द्वारा उपगत या अधिकृत निर्वाचन संबंधी सभी शिकायतों पर कार्यवाही करगी। राजनीतिक दलों द्वारा की जाने वाली प्रमुख रैलियों, सार्वजनिक बैठको या अन्य बड़े खचों की, वीडियो निगरानी दल की सहायता से वीडियोग्राफी की जायेगी। शिकायत मिलने पर उड़न दस्ता टीम मौक पर तत्काल पहुँचगी, नकदी या घूस की मदों या ऐसी अन्य मदो को जब्त करेगी और जिन व्यक्तिया से मदें जब्त की गयी है, उनके और गवाही के बयान रिकार्ड करेगी और साक्ष्य एकत्रित करेगी। जिस व्यक्ति से ऐसी मदें जब्त की है, उसको जब्ती का समुचित पंचनामा सीआरपीसी के प्राविधानों के अनुसार जारी करेगी।

उड़न दस्ता टीम यह सुनिश्चित करेगी कि अधिकारिता वाले न्यायालय में 24 घंटे के भीतर मामले को प्रस्तुत किया जाए। उड़न दस्ता टीम रिश्वत या नकदी की जब्ती की वस्तुओं के संबंध में निर्धारित प्रारुप पर जिला निर्वाचन अधिकारी को दैनिक कार्यवालाप की रिपोर्ट भेजेगी और उसकी प्रति रिटर्निंग ऑफिसर, पुलिस अधीक्षक और व्यय प्रेक्षक को भेजगी तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों के संदर्भ में प्रारुप पर रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सामान्य प्रेक्षक को दैनिक कार्यकलाप रिपोर्ट भेजेगी। सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियों निगरानी की जायेगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान