Bhojpuri Actress Rape Case: साइबर सिटी (Cyber City) गुरुग्राम (Gurugram) के उद्योग विहार (Udyog Vihar) के एक होटल (Hotel) में भोजपुरी अभिनेत्री (Bhojpuri Actress) के साथ हुए दुष्कर्म मामले (Rape Case) में नया मोड़ आ गया है। गुरूग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने पत्रकार वार्ता (Press Conference) कर जानकारी सांझा की है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया (ACP Crime Varun Dahiya) ने बताया कि 19 जुलाई को भोजपुरी अभिनेत्री ने जो शिकायत दी थी, उस पर जांच के दौरान पाया गया कि मामला 29 जून का था।
यह भी पढ़ें:- Modi Surname Case में अब 4 अगस्त को होगी सुनवाई, Rahul Gandhi की याचिका पर गुजरात सरकार को भेजा नोटिस
भोजपुरी अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि गांव चकरपुर के रहने वाले महेश पांडे ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जांच के दौरान पाया गया कि महेश ने 30 जून को थाना उद्योग विहार में भोजपुरी अभिनेत्री और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट और नशीला पदार्थ खिलाने के मामला दर्ज करवाया था। पुलिस दोनों ही मामलों की गहनता से जांच कर रही है।
दरअसल मामला 29 जून को उद्योगविहार के होटल का था, जहां चकरपुर के रहने वाले महेश पांडेय नाम के युवक ने भोजपुरी अभिनेत्री को इंटरव्यू के लिए होटल में बुलाया था। जबकि महेश पांडे ने जो शिकायत थाना उद्योग विहार में दी है उसमें कहा गया है कि भोजपुरी अभिनेत्री ने उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया था।
यह भी पढ़ें:- फिल्म Adipurush के निर्माताओं को Supreme Court से मिली बड़ी राहत, सुनाया ये फैसला
वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम ने बताया कि 20 जून के आसपास सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की पहचान हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए और बीती 27 जून को इंटरव्यू के लिए 29 जून की तारीख तय की गई। 29 जून को महेश जब होटल में पहुंचा तो वहां उसके साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत महेश ने 30 जून को थाना उद्योग विहार में शिकायत दी। पुलिस दोनों ही मामलों की गहनता से जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मामले में कौंन सच्चा है और कौन झूठा ?