Paper leak in UP: गाजियाबाद से बृहस्पतिवार को, एसटीएफ ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले एक गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन गिरफ्तारियों में, प्रयागराज के अभिषेक कुमार शुक्ला, मिर्जापुर के शिवम गिरि, और भदोही के रोहित कुमार पाण्डेय शामिल हैं। ये तीनों टीसीआई एक्सप्रेस कंपनी के पूर्व कर्मचारी हैं।
उन्होंने वेयरहाउस से पेपर की फोटो खींची और लाखों रुपए में बेची थी। इस गैंग का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा है, जिसे अभी भी खोज रही है एसटीएफ।
यहा भी पढ़े: Yogi in Balrampur: सीएम योगी छात्रों से मिले, किया देवी मंदिर में पूजन
डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि इन गिरफ्तारियों ने पेपर के बक्से का कब्जा खोलकर फोटो ली थी, जिसमें राजीव नयन मिश्रा ने अपने साथी रवि अत्री के साथ पेपर को विक्रम पहल, मोनू ढाकला, विक्रम दहिया, महेन्द्र शर्मा, गौरव चौधरी, मोनू पंडित, सतीश धनकड, नीटू, और धीरज उर्फ गोल्डी को बेचा था।
राजीव नयन मिश्रा पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुका है। उसका नाम हाल ही में आयोजित आरओ/ एआरओ परीक्षा के पेपर लीक करने में भी आया है। डीजीपी ने बताया कि सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 396 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से 54 को एसटीएफ ने पकड़ा है।
यहा भी पढ़े: Etawah, Uttar Pradesh: छात्रा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, छात्रों में रोष