Patna

Patna: दिल्ली कोचिंग दुर्घटना के बाद अब बिहार के पटना में भी प्रशासन भी एक्टिव हो गई है। अब लगातार पटना के कोचिंग सेंटर में भी जाँच की जा रही है। कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा व्यवथा को लेकर प्रशासन अब एक्शन मोड में है। प्रशासन का कहना है कि जाँच के दौरान कई कोचिंग सेंटरों में कई तरह की कमियां पाई गई हैं। इसी दौरान खान सर के कोचिंग सेंटर में SDM जाँच करने पहुँच गाए। SDM के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें: Agra: एकतरफ़ा प्यार में 3 बच्चों की माँ ने प्रेमी पर फेंका तेज़ाब, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मिली जानकारी के मुताबिक दिली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर हादसे के बाद पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर अपने दल बल के साथ कई कोचिंग संस्थानों की जाँच करने पहुँच गए। इसी दौरान जाँच टीम खान सर के कोचिंग सेंटर में भी जायज़ा ले लिया।

इस दौरान जब वे खान सर के GS रिसर्च सेंटर पहुंचे। जब खान सर का क्लास दिखने के लिए SDM साहब ने कहा तो वहां के कर्मचारी पहले सीढ़ियों से ऊपर नीचे कराया लेकिन क्लास रूम नहीं दिखाया। SDM साहब जब खान सर को ढूंढने लगे तो फिर इधर उधर घुमाने लगे। 10 मिनट के मेहनत के बाद SDM साहब खान सर ढूंढ ही लिया।

SDM और उनके साथ टीम और मीडिया को देखकर खान सर थोड़ा असहज हो गए। इस खान सर ने मीडिया को अपने केबिन से बाहर कर दिया। मीडिया के बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही SDM साहब कोचिंग से बाहर आ गए और बताया कि खान सर ने कोचिंग से सम्बंधित सभी दस्तावेज दिखाने के लिए कुछ समय माँगा है। कल सभी दस्तावेज दिखाने वो खुद दफ्तर आएंगे।

ये भी पढ़ें: Mau UP: 70 बुजुर्ग को बहू से हुआ प्यार, भागकर मंदिर में रचाई शादी, 3 बच्चों की माँ है बहू

SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि आज उन्होंने 30 कोचिंग सेंटर्स की जाँच की है। जिसमे पाया गया है बहुत ही काम जगह में छात्र पढ़ रहे है। कई कोचिंग का तो रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। कई संस्थानों में फायर सिस्टम और फायर NOC होना चाहिए जो नहीं है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट