
गरियाबंद (Chhattisgarh): पाण्डुका थाना क्षेत्र – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी। इस अपराध के पीछे अवैध संबंध, घरेलू हिंसा और एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत जुड़ा हुआ है।
प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
कोपरा नगर पंचायत के रहने वाले चुम्मन साहू की शादी चार साल पहले प्रतिमा साहू से हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं—एक साल की बेटी और दो साल का बेटा। चुम्मन एक साधारण किसान था, लेकिन उसकी पत्नी के रिश्ते गाँव के ही एक बिजली मैकेनिक दौलत पटेल से थे, जो अक्सर बिजली के काम से चुम्मन के घर आता-जाता था।
पिछले डेढ़ साल से प्रतिमा और दौलत के बीच अवैध संबंध चल रहे थे। कई बार चुम्मन ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ भी लिया था, जिसके कारण आए दिन झगड़े और मारपीट होती थी।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक स्कूल में ज़हरकांड: सांप्रदायिक साजिश का पर्दाफाश
शराब पिलाकर हत्या, तकिए से मुंह दबाया
हत्या की साजिश 25 जुलाई की रात को रची गई। दौलत ने पहले चुम्मन को बहुत ज्यादा शराब पिलाई और जब वह बेसुध हो गया, तो उसे घर छोड़ गया। इसके बाद पत्नी और प्रेमी ने मिलकर तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी। प्रतिमा ने मृत पति के शव के पास पूरी रात बिताई और सुबह घरवालों के सामने रोने का नाटक किया।
परिवार ने समझा शराब से मौत, कर दिया अंतिम संस्कार
चुम्मन की मौत को शराब के अधिक सेवन से हुई मौत समझा गया और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लेकिन जब दशगात्र से पहले चुम्मन के पिता को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की सख्ती के बाद दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली। इस पूरी घटना में ग्रामीण समाज स्तब्ध है और महिला की बेरुखी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: UP News: बरेली में पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, भाइयों से पिटवाकर जंगल में दफनाने की कोशिश
गिरफ्तारी के बाद भी महिला हंसती रही
गिरफ्तारी के दौरान प्रतिमा हंसती नजर आई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पति द्वारा मारपीट से तंग आकर उसने दौलत से संबंध बना लिए थे और अब वो उसी के साथ नया जीवन शुरू करना चाहती थी।
पुलिस अधिकारी नेहा सिन्हा ने बताया कि महिला ने यह स्वीकार किया है कि उसने कई बार पति के सामने ही अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाए थे। फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।