Petrol-DieselPetrol-Diesel

देश के कई जगहों पर Petrol-Diesel की कम सप्लाई से तेल संकट गहराने का खतरा मंडरा रहा है। श्रीलंका की तरह भारत में डीजल-पेट्रोल की किल्लत पैदा हो सकती हैं। ऐसे में Petrol-Diesel की किल्लत को लेकर लोग पेट्रोल पम्पों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगाकर खड़े हो रहे हैं। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के कोर कमेटी के चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह ने आशंका जताई है कि देश में ईंधन की कमी से आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमें पेट्रोल पम्पों पर डीजल की कम आपूर्ति के सम्बन्ध में परिवहन बिरादरी से लगातार रिपोर्ट मिल रही हैं।

क्या भारत में डीजल-पेट्रोल की कमी हो गई हैं ? यह सवाल इसलिए पूछा जा रहा हैं क्योकि बीते कुछ दिनों में देश में पेट्रोल पम्पों के सूखे होने की खबर सामने आई हैं। नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और कर्नाटक जैसे के राज्यों में अचानक बृद्धि के बाद पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई थी। इस संकट को लेकर केंद्र सरकार ने सफाई दी हैं, सरकार ने कहा हैं कि देश में पेट्रोल डीजल की कोई कमी नहीं हैं। पेट्रोल-डीजल का उत्पादन मांग में तेजी को पूरा करने के लिए पर्याप्त हैं।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दिल्ली में
पेट्रोल- 96.72 रुपये/लीटर
डीजल- 89.62 रुपये/लीटर

मुंबई में
पेट्रोल- 109.27 रुपये/लीटर
डीजल- 95.84 रुपये/लीटर

चेन्नई में
पेट्रोल- 102.63 रुपये/लीटर
डीजल- 94.24 रुपये/लीटर

कोलकाता में
पेट्रोल- 106.03 रुपये/लीटर
डीजल- 99.66 रुपये/लीटर

नोएडा में
पेट्रोल- 96.79 रुपये/लीटर
डीजल- 89.76 रुपये/लीटर

लखनऊ में
पेट्रोल- 96.57 रुपये/लीटर
डीजल- 89.76 रुपये/लीटर

पटना में
पेट्रोल- 107.24 रुपये/लीटर
डीजल- 94.04 रुपये/लीटर

पोर्ट ब्लेयर में
पेट्रोल- 84.10 रुपये/लीटर
डीजल- 79.74 रुपये/लीटर

रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बदलाव होता हैं। सुबह 6 बजे से ही नै दरें लागू हो जाता हैं। पेट्रोल और डीजल के कीमतों में एक्ससाइड ड्यूटी, डीलर कमीशन, और अन्य चीजें जोड़ने के बाद लगभग दोगुना हो जाता हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान