Pink diamondPink diamond

Pink diamond: अंगोला की खदान में मिला पिंक डायमंड ‘लुलो रोज’ 300 साल में पहली बार मिला इतना बड़ा हीरा, अफ़्रीकी देश अंगोला में एक खदान से एक दुर्लभ शुद्ध गुलाबी हीरा पाया गया है। ये पिछले 300 वर्षो में मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा माना जा रहा है। लुलो हीरे की खदान में मिलने के कारण हीरे को ‘लुलो रोज’ नाम दिया गया है।
170 कैरेट का लुलो रोज टाइप 2a डायमंड है जिसका मतलब है की इसमें अशुद्धता मिलने की आशंका बहुत कम है।

ये भी पढ़िए: MLA Surendra Kushwaha: विधायक जी की पाठशाला, बच्चों के बीच बच्चा बने विधायक
दुर्लभ क्यों?
गुलाबी हीरे अत्यंत दुर्लभ होते है, लेकिन जो भौतिक गुढ़ इन पत्थरो को दुर्लभ बनाते है वही इन्हे बहुत सख्त भी बना देते है जिसके कारण इन्हे शेप में लाना आसान नहीं होता है। 10,000 हीरों में से केवल एक ही हीरा गुलाबी रंग का पाया जाता है।


खदान का पॅंचवा सबसे बड़ा हीरा
खदान का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ने कहा है की यह डायमंड ‘लुलो खदान’ से निकला पांचवा सबसे बड़ा हीरा है। यहाँ 100 कैरेट या उससे अधिक के 27 हीरे पाए गए है। अंगोला के खनिज संसाधन मंत्री ने कहा है कि लुलो रोज हीरा अंगोला को विश्व मंच पर के प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है।

ये भी पढ़िए: Heartless Mother: बेरहम मां बानी औलाद की दुश्मन, दो सगी बेटियों को नदी में फेंका

कितनी होगी कीमत ?
इस हीरा का वास्तविक मूल्य इसकी कटिंग और पॉलिश के बाद ही पता चल सकेगा, क्योकि इस पूरी प्रक्रिया में पत्थर का वजन 50 प्रतिशत कम हो जाता है। हीरे को इंटरनेशनल टेंडर के जरिए संभवत ऊँची कीमत पर बेचा जायेगा।

सबसे महंगा गुलाबी हीरा
इससे पहले भी इसी तरह के गुलाबी हीरा रिकॉर्ड तोड़ कीमतों पर बिक चुके है। 2017 में 59 .6 कैरेट ‘पिंक स्टार’ को हांगकांग कि नीलामी में 71.2 मिलियन डॉलर में बेचा गया था। जो अब तक सबसे महंगा हीरा था।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब