Heartless Mother: बेरहम मां बानी औलाद की दुश्मन, अपनी ही बेटियों को मौत के मुंह में धकेल दिया। रात में सोते समय पति से छिपकर महिला ने वारदात को अंजाम दिया। छत पर सोते समय लापता हो गई थी दोनों बहाने, मामला सामने आने पर वह घर छोड़कर फरार हो गई।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहाँ जिले के तरकुलवा थानाक्षेत्र के बसंतपुर धूसी गांव से शुक्रवार की रात गायब हुई दो सगी बहनों को उनकी (Heartless Mother) मां ने ही गंडक नदी में फेंक दिया था। रविवार को छोटी बेटी का शव पुलिस ने गंडक नदी के पचरूखिया घाट से बरामद कर लिया। जबकि दूसरी बेटी की तलाश अब भी की जा रही है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि थाने पर एफआईआर होने तक उसने किसी को कुछ नहीं बताया। जब पति ने उससे सख्ती से पूछ-ताछ की तो अपनी गलती को स्वीकार करने के बाद पत्नी घर से फरार हो गई।
ये भी पढ़िए: Lar Murder: छोटी बहन ने बड़ी बहन की चाकू से गोदकर की हत्या, रोक-टोक करने से थी नाराज़
बसंतपुर धूसी गांव के रहने वाले बृजवासी कुशवाहा का शुक्रवार की रात किसी बात पर पत्नी संध्या से विवाद हुआ था। उसके बाद पति-पत्नी 6 वर्ष की बेटी अनीशा व 11 वर्ष की बेटी आयुषी के साथ छत पर सोए थे। बृजवासी ने पुलिस को बताया कि देर रात नींद खुली तो पत्नी और दोनों बेटियां गायब थीं। बृजवासी ने शनिवार को इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी थी।
पुलिस ने अपहरण की धारा को हत्या में तरमीम करते हुए महिला को आरोपित बनाया। इस बीच रविवार को पचरूखिया घाट पर लोगों ने एक शव नदी में एक टीले के पास रुका हुआ देखा। इसकी सूचना मिलने पर तरकुलवा पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त के लिए बृजवासी को बुलवाया। बृजवासी ने शव की शिनाख्त बेटी अनीशा के रूप में की। सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि एक बालिका का शव बरामद हो चुका है। दूसरी बालिका की तलाश की जा रही है। मौके पर पहुंचे एसपी संकल्प शर्मा व सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने बृजवासी कुशवाहा से पूछताछ की।
ये भी पढ़िए: Bankata Police ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
इस बीच रविवार को पचरूखिया घाट पर लोगों ने एक शव नदी में एक टीले के पास रुका हुआ देखा। इसकी सूचना मिलने पर तरकुलवा पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त के लिए बृजवासी को बुलवाया। बृजवासी ने शव की शिनाख्त बेटी अनीशा के रूप में की। सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि एक बालिका का शव बरामद हो चुका है। दूसरी बालिका की तलाश की जा रही है।