Poison Tea: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से दुःखद घटना सामने आ रही है जहाँ कन्हई गांव में जहरीली चाय (Poison Tea) पीने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है उन्हें इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक चाय बना रही महिला ने चायपत्ती समझकर धान में डालने वाली जहरीली दवा दाल दिया था जिसको 5 लोगों ने पी लिया जिससे 3 लोगों की मौत हो गई, 2 लोग घायल है।
ये भी पढ़े: BCCI ने महिला क्रिकेटरों के किया ये बड़ा ऐलान
आपको बतादें कि घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के औछा थाना क्षेत्र के गांव नगला कन्हई की है। कन्हाई गांव के शिवनंदन के घर गुरुवार की सुबह भाई दूज की तैयारी चल रही थी। घर में मेहमान भी आये हुए थे। सभी एक साथ चाय पीने बैठे थे। चाय पीने के बाद ससुर रविंद्र सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई और बेसुध होकर गिर गए। लोग कुछ समझ उससे पहले शिवानंद का 6 वर्षीया पुत्र शिवांग तथा 5 वर्षीया पुत्र दिव्यांश की भी तबियत बिगड़ गई।आनन-फानन में परिजनों ने तीनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन में चीख-पुकार मच गई।
ये भी पढ़े: Bihar: पत्नी के लिए छठ की छुट्टी मांगने गए युवक का दुकानदार ने फोड़ा सिर
मैनपुरी के एसपी ने बताय कि- कन्हाई गांव में जहरीली चाय पीने से आज 3 लोगों की मृत्यु हो गई और दो गंभीर है जिन्हें सैफई रेफर किया गया है। पृष्ठभूमि है कि एक महिला जो चाय बना रही थी वो भूल से धान में डालने वाली दवा चाय पत्ती समझकर डाली दी। जिसे 5 लोगों ने पीया था, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।