Pushpa 2: मैत्री मूवी मेकर्स ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मच अवेटेड फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” (Pushpa: The Rule) को प्रोड्यूस किया है। रिलीज़ से पहले ही लोगों के अंदर फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। फिल्म के नए गाने के टीजर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। बता दें कि पहला गाना रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और अब दर्शक दूसरे गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
श्रीवल्ली का एक बार फिर जादू
रश्मिका मंदाना एक बार फिर श्रीवल्ली बनकर लौटने को तैयार हैं। हाल ही में फिल्म के दूसरे गाने को लेकर जानकारी शेयर की गई थी। वहीं, अब पुष्पा: द रूल के इस नए गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें रश्मिका मंदाना ने फैंस से एंटरटेनमेंट का वादा किया है। फिल्म के इस गाने का टीजर देखकर ही पूरे वीडियो के लिए एक्साइटमेंट बढ़ जाएगा। गाने में एक बार फिर श्रीवल्ली अपने सामी पुष्पाराज के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी।
कब आयेगा पूरा गाना ?
फिल्म के अंगारों टीजर की शुरुआत में रश्मिका मंदाना मेकअप करवाते हुए नजर आती हैं। इसके बाद वो गाने को लेकर अपडेट देती हैं और एक स्टेप भी करके दिखाती हैं। एक्ट्रेस का अंदाज देखकर लग रहा है कि पुष्पा 2 में वो श्रीवल्ली बनकर पहले से भी ज्यादा धमाल मचाने वाली हैं। पुष्पा: द रूल के अंगारों गाने का पूरा वीडियो 29 मई को रिलीज होगी। पिछली बार रश्मिका मंदाना सामी- सामी गाने पर डांस करते हुए नजर आई थीं।
बता दें कि, सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट करते हुए मेकर्स ने कैप्शन ने लिखा है, “पुष्पा राज द्वारा पुष्पा-पुष्पा के साथ टेकओवर करने के बाद, अब वक्त है द कपल, श्रीवल्ली और उसके सामी के लिए हम सभी को दीवाना बनाने का दूसरा गाना की कल सुबह 11:07 बजे घोषणा की जाएगी।”
अल्लू अर्जुन के लुक से दर्शक दिवाने
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर लोगों में जबरदस्त उमंग है। अल्लू अर्जुन का लुक भी दर्शकों को पसंद आ रहा है। अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2: द रूल’ की वर्ल्डवाइड रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी हैं और यह 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।
यह भी पढ़ें: Nancy Tyagi: किसने कांस में खुद के सिले कपड़े पहनकर रचा इतिहास? जानें कौन हैं नैन्सी त्यागी?