पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी क लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिपरामदन गोपाल से अभियुक्त सुनील यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव सा0 पिपरामदन गोपाल थाना रामपुर कारखाना, जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-0617/2021 धारा-धारा-3(1) गैंगेस्टर ऐक्ट में वर्ष 2021 से वांछित चल रहा था । जो थाना कोतवाली का 25000रू0 इनामिया अभियुक्त था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।