Rudrapur Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया में फ्रिज में करंट की चपेट में आने से मां और बेटी दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय शायदा फ्रिज जैसे ही दरवाजा खोला वह फ्रिज में उतरे करंट की चपेट में आ गई। मां को फ्रिज में चिपके देख, बेटी अफसाना खातून (32) उसे बचाने दौड़ी लेकिन वह भी करंट का शिकार हो गई।
आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
बता दें कि मामला देवरिया जिले के रुद्रपुर नगर पंचायत स्थित आजाद नगर वार्ड निवासी भंडारी उर्फ इस्तेखार अंसारी के घर एक माह पहले शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए उनकी शादीशुदा बेटी अफसाना खातून (32 वर्ष) पत्नी इरफान उर्फ सोनू अंसारी निवासी तेलिया कला थाना मईल भी अपने 3 वर्षीय बेटे गोलू के साथ आई थी। बुधवार की दोपहर मां शायदा अंसारी (55 वर्ष) फ्रीज से आम निकाल रही थी। इसी दौरान वह फ्रीज में उतर रहे करंट की चपेट में आ गई। करंट लगता देख बेटी अफसाना खातून (32 वर्ष) बचाने का प्रयास करने लगी। मां बेटी दोनों करंट लगने से दूर गिर पड़े।
मौके पर पहुंचे परिजन
इस करंट की चपेट में आने से पास में खड़ा अफसाना का बेटा गोलू बज गया। लेकिन संपर्क में आने से घायल हो गया। परिजन घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहीं, परिजन मां-बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मां-बेटी की मौत की सूचना पर मोहल्ले में शोक का माहौल है।
Deoria News: छात्रा को लेकर प्रेमी फरार, लाख रुपए और जेवर भी गायब
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
वहीं, मां बेटी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शायदा खातून को रूद्रपुर स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया। जबकि उनकी मृत बेटी अफसाना खातून का शव उनके परिजन तेलिया कला ले गए। थानाध्यक्ष रतन कुमार पांडेय ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। परिजनों की मांग पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को सौंप दिया।
Deoria Accident: कार सवार ने बाइक सवार को मरी टक्कर हादसे में 2 लोग घायल