पुलिस ने चोरों के कब्जे से 1 लाख 80 हज़ार रुपए 300 मीटर तार, कटर, हथोड़ा, इंसुलेटर, मैक्स पिकअप गाड़ी और अवैध असला कारतूस बरामद।
मामला जनपद सहारनपुर के फतेहपुर थाना (Saharanpur Police) क्षेत्र का है जहां काइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जंगल ग्राम दतौली मुगल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 05 शातिर चोरो को पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी के 01 लाख 80 हजार रुपये नगद, 300 मीटर तार, कटर तार, प्लास, हथौडा, पाना, इन्सुलेटर, मैक्स पिकअप गाड़ी व अवैध असलहा/ कारतूस बरामद किया है।
ये भी पढ़िए: सहारनपुर: विश्व शांति के लिए कड़ी धूप मे तपस्या कर रहे है महंत सुन्दरपुरी
आपको बता दें की Saharanpur Police एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बुड्ढाखेड़ा पुन्डिर हिन्डन नदी पुल के पास से 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए कड़ाई से पूछ-ताछ की गई। चोर शातिर तरीके बिजली के तार को काटकर कबाड़ी को बेचते थे। चोरी के घटना को अंजाम देने के लिए तार कटर, प्लस, हथौड़ा, पाना, इंसुलेटर, और पिकअप का इस्तेमाल करते थे।
शातिर चोरों ने पूछताछ में बताया की कुछ तार हमने पहले बेंच दिया था और आज बचे हुये तार कबाडियों को बेचने के लिये छुटमलपुर हाईवे कट के पास बाग में ट्यूबवेल पर कबाड़ियों को बेचने के लिये जा रहे थे और पहले भी थाना कुतुबशेर क्षेत्र में वर्ष 2021 में सबदलपुर से कुम्हारहेड़ा मार्ग व जंगल ग्राम सबदलपुर से माह दिसम्बर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना पर आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई जिसमें बिजली के तार चोरी का कबाड़ी को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
सूरज राय, एस पी देहात ने कहा- क्राइम ब्रांच सहारनपुर और थाना फतेहपुर पुलिस ने मिलकर बिजली के तार को चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया गया है। इसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनके कब्जे से चोरी के 1 लाख 80 हजार रुपये नगद, 300 मीटर तार और तार कटाने वाले उपकरण, एक मैक्स पिकअप, और अवैध तमंचे बरामद किये गए है।