SC on kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका वापस ले ली है। सीएम केजरीवाल ने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तरी को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। गिरफ्तार केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने खुद इसकी जानकारी दी। अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका वापस लेने की जानकारी जस्टिस संजीव खन्ना को दी। उन्होंने बताया कि वह इस मामले में पहले अपनी बात निचली अदालत में रखेंगे। ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई नहीं होगी।
यह भी पढ़े: Bridge collapses in Bihar: सुपौल में पुल का हिस्सा गिरने से हुआ हादसा, 1 की मौत, 9 घायल
होना वाली थी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर आज (शुक्रवार) को सुनवाई करने वाली थी। केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए पेश किया था।
यह भी पढ़े: Madarsa Education Act 2004 हुए असंवैधानिक घोषित, इलाहाबाद कोर्ट का बड़ा फैसला
वही, सीजेआई ने सिंघवी से न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष यह याचिका पेश करने को कहा। इसके बाद सिंघवी न्यायमूर्ति खन्ना की अदालत में पहुंचे और याचिका पेश की। न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा कि केजरीवाल की याचिका पर तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी जो थोड़ी देर में बैठेगी। केजरीवाल ने ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद बृहस्पतिवार देर रात उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।
यह भी पढ़े: IVF: क्या है IVF? जानें क्या का कहता है भारत का कानून