Seema-Sachin जैसी एक और love story आई सामने, PUBG के बाद Free fire पर हुआ प्यारSeema-Sachin जैसी एक और love story आई सामने, PUBG के बाद Free fire पर हुआ प्यार

पब्जी (PUBG) गेम खेलते-खेलते हुए प्यार के बाद पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा (Seema- Sachin) की प्रेम कहानी से तो आप सभी वाकिफ हैं। लेकिन अब फ्री फायर (Free fire) गेम के जरिए प्यार की नई कहानी सामने आई है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में फ्री फायर गेम खेलते-खेलते 21 साल की एक लड़की बिहार (Bihar) के सुजीत नाम के लड़के के संपर्क में आई और दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई उनको पता ही नहीं चला।

यह भी पढ़ें:- Delhi में मात्र तीन हजार रुपये के लिए युवक की दिन दहाड़े चाकू गोदकर हत्या, Video Viral

खबर है कि दोनों अब घर से भाग गए हैं। परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस (Police) से की है। पहले फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए लव स्टोरी (Love Story) पनपती थीं लेकिन अब गेमिंग के जरिए प्यार बढ़ रहा है। कई ऑनलाइन गेम्स (Online Games) आ चुके है, जहां लड़के-लड़कियां गेम खेलते-खेलते एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं। गोरखपुर की लड़की और बिहार के युवक की प्रेम कहानी फ्री फायर गेम से शुरू हुई।

यह भी पढ़ें:- UP News: छेड़छाड़ का विरोध किया तो 16 साल की एक लड़की को जबदस्ती पिला दिया Sanitizer, मौत

गोरखपुर के पीपीगंज (ppgunj) थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 साल की लड़की अचानक घर से लापता (Missing) हो गई, इसके बाद परिजन उसकी दो दिन तक तलाश करते रहे। इसी बीच परिजनों को जानकारी हुई कि लड़की अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। परिजनों ने इसकी सूचना पीपीगंज थाने में दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी। बता दें कि सीमा हैदर और सचिन के बीच लव स्टोरी PUBG से शुरू हुई थी। सचिन के लिए सीमा अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गई।

https://youtu.be/rTj7G8Jmsv8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट