बरहज: देवरिया जिले के बरहज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, बरहज क्षेत्र के मौना गढ़वा निवासिनी ज्योति (20) पत्नी ज्ञानचंद राजभर की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। बुधवार की शाम वह ननद, सास आदि के साथ खेत की तरफ गई हुई थी। जहां गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को सीएचसी ले आई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि छह महीने पहले ज्योति ने गांव के ही लड़के से प्रेम विवाह किया था।
ये भी पढ़िए: देवरिया: शादी समारोह से लौट रहे साइकिल सवार दो लोगों की सड़क हादसे में मौत।
बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे मौना गढ़वा निवासिनी ज्योति अपने सास सोनम पत्नी भूषण राजभर, ननद करिश्मा, रानी आदि के साथ गांव के दक्षिण खेत की तरफ गई हुई थी। आरोप है कि जहां गांव के कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई।
महिलाओं के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ज्योति के सीने, दाएं आंख के ऊपर सहित चार-पांच जगहों पर गंभीर चोट के निशान थे। लोगों का कहना है कि करीब तीन माह पहले ज्ञानचंद गुजरात कमाने गया हुआ है। छह महीने पहले ज्योति और ज्ञानचंद ने घरवालों से विरोध कर प्रेम विवाह किया था। इस संबंध में इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।