Painful Road Accident: 160 की स्पीड से आ रही Jaguar Car ने लोगों को कुचला, दो पुलिस कॉन्स्टेबल समेत 9 की मौतPainful Road Accident: 160 की स्पीड से आ रही Jaguar Car ने लोगों को कुचला, दो पुलिस कॉन्स्टेबल समेत 9 की मौत

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां एक जैगुआर (Jaguar) कार ने नौ लोगों को कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज (ISKCON bridge) पर देर रात करीब तीन बजे यह हादसा हुआ।

यहां एक रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसे कुछ लोग खड़े होकर देख रहे थे। इसी बीच 160 किमी. की रफ्तार से यह जैगुआर कार आ रही थी, जिसने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में अभी तक नौ लोगों की मौत की जानकारी मिली है। इनमें से दो पुलिस कॉन्स्टेबल (police constable) भी हैं।

यह भी पढ़ें:- अगर आप भी Vaishno Devi के दर्शन के लिए बना रहें है विचार, तो पढ़ लें ये जरूरी खबर

बताया जा रहा है कि हादसे में जैगुआर कार 200 मीटर तक लोगों को कुचलती चली गई। हादसे में मौत की चीखें दूर-दूर तक सुनाई दीं। हादसे के बाद मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य व दो पुलिसकर्मियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे। वहीं जैगुआर कार ड्राइवर सहित 15 लोग घायल भी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जैगुआर कार का ड्राइवर घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

बताया जा रहा है कि मरने वालों में अधिकतर छात्र हैं। मृतक छात्र बोटाद और भावनगर से अहमदाबाद पढ़ने आए थे। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक छात्रों का परिजन भी रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं। जिस जैगुआर कार का एक्सीडेंट हुआ है, उसका ड्राइवर भी घायल हो गया है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुल पर टहल रहे थे स्टूडेंट्स, तभी हुई थार-डंपर की टक्कर

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर रात के समय स्टूडेंट्स और आसपास के लोग टहलने के लिए आते हैं। पुल के पास में ही एक पुलिस चौकी भी है। देर रात कुछ स्टूडेंट्स ब्रिज पर टहल रहे थे। इसी दौरान एक थार और डंपर की टक्कर हो गई। हादसा होते देख स्टूडेंट्स वहीं रुक गए। इस दौरान किसी स्टूडेंट्स ने इसकी सूचना पास की पुलिस चौकी पर फोन करके दी। सूचना मिलते ही दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:- Bigg Boss OTT 2 में फेमस यूट्यूबर Dhruv Rathi की वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानें कौन है ये सोशल मीडिया स्टार

200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई जैगुआर

दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी, स्टूडेंट्स से घटना की जानकारी ले ही रहे थे कि इसी दौरान एक जैगुआर कार 160 किमी. की रफ्तार से आई और स्टूडेंट्स सहित दोनों पुलिसकर्मियों को कुचलते हुए निकल गई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कुछ लोग कार में ही फंस गए। करीब 200 मीटर तक कार सभी को घसीटते ले गई। जो स्टूडेंट्स कार में फंसे थे, उनकी मौके पर मौत हो गई। घसीटने के कारण उनके शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में थे।

इलाज के दौरान दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मौत

हादसे के समय पुल पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि एक साथ दो-दो हादसे देख वह लोग काफी सहम गए। दूसरा वाला हादसा तो काफी भनायक था। उन लोगों की आंखों के सामने कार बच्चों को घसीटते हुए ले गई। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, छह छात्रों की मौत हो चुकी थी। वहीं एक छात्र और दो पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

https://youtu.be/tZEBAvIpZ-E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब