रविवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा थाना बनकटा, खामपार एवं भाटपार रानी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां कार्यालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में पूछताछ करते हुए सीसीटीएनएस कार्यलाय का निरीक्षण किया गया जहां पर रखे कम्प्यूटर तथा उपकरणों के रख रखाव तथा संचालन के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर को उचित दिशा निर्देश दिए।
ये भी पढ़िए: देवरिया: नकली डीएपी खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 अभियुक्त की गिरफ्तार
इसके अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला आरक्षी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए महिला हेल्प डेस्क के संबंध में कार्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश देते हुए भोजनालय में बन रहे खाने का निरीक्षण करते हुए आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति व कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़िए: देवरिया: कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 कछुए के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार।