Site icon Sachchai Bharat Ki

Tata New Car: जल्द लॉन्च हो सकता है टाटा अल्ट्रोज कार, जानें फीचर्स

Tata New Car

Tata New Car: टाटा मोटर्स देश की अग्रणी कंपनी, अपनी अल्ट्रोज कार का नया वेरिएंट अल्ट्रोज रेसर, जो अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है। इस नई स्पोर्टी हैचबैक में पहले से अधिक पॉवर और एडवांस फीचर्स होने की उम्मीद है। जानिए नई अल्ट्रोज में क्या कुछ नया मिलेगा और इसकी प्राइस कितनी होगी?

अल्ट्रोज़ कार में नया इंजन मिलेगा

अल्ट्रोज रेसर में नए और एडवांस्ड फीचर्स होंगे। इसमें 120 एचपी, 170 एनएम का, 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ होगा। अल्ट्रोज़ रेसर के नई एसेसरीज की लिस्ट में पहले से बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन, सेगमेंट-पहले वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और एडवांस सनरूफ शामिल है। इसमें ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, रेसर बैजिंग, नए एलॉय व्हील्स, और अपग्रेडेड ग्रिल भी शामिल होंगे। इसके साथ ही इसमें अंदर की ओर नए लेदरेट अपहोल्स्ट्री और रंगीन अक्सेंट वाले डैशबोर्ड की संभावना है।

क्या-क्या होंगे फीचर्स?

कार की अनुमानित कीमत क्या होगी?

अल्ट्रोज़ आईटर्बो की कीमत 9.20 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये के बीच हो सकती है, लेकिन अल्ट्रोज़ रेसर की फ्लैगशिप पोजिशनिंग को ध्यान में रखते हुए यह 10 लाख रुपये से 12.52 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। कंपनी की इस नई कार का मुकाबला हुंडई आई20, मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टैसर के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ होगा, जो कि इसकी कीमत पर निर्भर करेंगे।

Whatsapp Special: बंद अकाउंट को कैसे करें रिकवर? इन 3 तरीकों से बनेगा काम

Exit mobile version