इंटरनेट पर अभी कुछ दिनो से एक खबर बहुत चर्चे में है की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी Tesla जल्द ही अपना Smartphone Lunch करने वाली है।
इस खबर को संते ही हर कोई यह सवाल कर रहा है और जानना चाहता है कि टेस्ला स्मार्टफोन कब लॉंच करेगी? Tesla Mobile कि Specification क्या होगी? इसके साथ ही यह फोन India में कब लॉंच होगा? टेस्ला मोबाइल फोन की क़ीमत क्या होगी? ऐसे बहुत सारे सवालों का जवाब जानने के लोग उत्सुक है।

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के Tesla के मालिक Elon Musk है जो अभी Richest Man in The World की लिस्ट में दुनिया से दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है बल्कि कम्पनी टेस्ला दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कम्पनी है। टेस्ला के अलावा एलोन मस्क अन्य कई प्रोजेक्ट जैसे Starlink और SpaceX पर भी काम कर रहा है जहाँ वह Mars मिशन के ज़रिये जल्द ही मंगल ग्रह पर भी इंसानो की कॉलोनी बनाने वाले है।

इसलिए टेस्ला स्मार्टफोन की खबर सामने आते ही यह दावा किया जाने लगा की यह कोई ऐसा वैसा फोन नहीं बल्कि एक futuristic technology फोन होगा, जो iPhone को भी टक्कर देने वाला है।

हालाँकि आपको बता दे अभी इस खबर पर Tesla ने न ही अपने स्मार्टफोन की कोई जानकारी अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर दी है साथ ही फोन के लॉंच की बात की भी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

आपको बता दें कि एलोन मस्क को टेक्नॉलजी से बहुत ही ज़्यादा लगाव है। और यह हमें उसके काम में भी दिखता है। एलोन मस्क की जितनी भी कम्पनी है वह टेक्नॉलजी के क्षेत्र में बहुत ही आगे है जैसा की Tesla electric car बनाती है Starlink के ज़रिये एलोन मस्क पूरी दुनिया में Satellite के ज़रिये घर-घर इंटरनेट कॉनेटिविटी देने की बात कह रहे है।

Tesla smartphone pi की लीक इमेज के आने के बाद से इस स्मार्टफोन को ले कर कई तरह की अफ़वाह भी सामने आ चुकी है। Tesla Model Pi में यूज़ होने वाले प्रॉसेसर को ले कर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। केवल यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है की हमें टेस्ला स्मार्टफ़ोन में दुनिया का सबसे लेटेस्ट प्रॉसेसर देखने को मिल सकता है।

अगर इस फोन के चार्जर की बात की जाये तो यह टेस्ला के स्मार्टफोन को सबसे अलग बनती है। हमने अभी कई तरह के स्मार्टफोन देखे है जिनमे फ़ास्ट चार्जर का उपयोग किया गया है।

लेकिन ऐसा माना जा रहा है की Tesla smartphone model Pi में हमें solar charge का भी सपोर्ट मिलेगा, यानी आप अपने फोन को धूप की मदद से चार्ज कर पायेंगे।

यह बात किस हद तक सही है इसकी कोई जानकारी मौजूद नहीं है ऐसा केवल दावा ही किया जा रहा है। यह तभी साफ़ होगा जब कम्पनी इस फोन को मार्केट में लॉंच करेगी।

इसके अलावा इस फोन का एक और फीचर काफी चर्चे में है की इस फोन में आपको कोई SIM Card यूज़ करने की ज़रूरत नहीं होगी।

बल्कि यह कहा जा रहा है की इस स्मार्ट्फ़ोन को Starlink Network से जोड़ा जायेगा और सीधे Satellite से द्वारा High Speed Internet कनेक्शन मिलेगा।

कई लोगों का ऐसा मानना है की यह फोन earth के अलावा Mars यानी मंगल ग्रह पर भी काम करेगा जिसे यूज़र कही भी हो उसे समान एक जैसा ही नेटवर्क मिलेगा।

साथ ही इस फोन में आपको कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है जो आज तक अपने सोचा भी नहीं होगा। और वह यह है की इस स्मार्टफोन को लेकर एक यह भी दावा किया जा रहा है।की इस फोन को चलाने के लिए आपको हर बार अपने फोन को टच करने की भी ज़रूरत नहीं होगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान