एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत में एंट्री के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इस बीच भारत सरकार (Indian Government) ने चीन (China) की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी (Electric Car Company) बीवाईडी (BYD) की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है।
यह भी पढ़ें:- PM Narendra Modi ने 70 हजार युवाओं को वितरित किए Appointment Letter, देशभर में 44 स्थानों पर लगे Job Fairs
अंग्रेजी अखबार (English Newspaper) इकोनॉमिक टाइम्स (Economic Times) की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने बीवाईडी के भारत में एक अरब डॉलर (One Billion Dollars) के निवेश के प्रस्ताव को रिजेक्ट (Reject) कर दिया है। BYD ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Manufacturing Plant) स्थापित करने के लिए हैदराबाद (Hyderabad) की मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Megha Engineering & Infrastructure Limited) के साथ साझेदारी की थी।
सुरक्षा मुद्दों के चलते लगा प्रस्ताव पर ब्रेक
सरकार द्वारा चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी के प्रस्ताव को रिजेक्ट करने पीछे सुरक्षा को वजह बताया जा रहा है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) को दिए अपने प्रस्ताव में बीवाईडी-एमईआईएल ने कथित तौर पर देश में प्रति वर्ष 15,000 इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। कंपनी के निवेश प्रस्ताव का आकलन करने के लिए डीपीआईआईटी ने विभिन्न विभागों से इनपुट मांगा था। चर्चा के दौरान भारत में चीनी निवेश से संबंधित सुरक्षा मुद्दों पर चिंताएं उठाई गईं।
भारत में उतार चुकी है इलेक्ट्रिक कारें
बिक्री के मामले में दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD पहले ही भारत में दो EV मॉडल पेश कर चुकी है। कंपनी ने आटो एक्सपो के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक कार एट्टो से पर्दा उठाया था। इसके अलावा बीवाईडी अपनी इलेक्ट्रिक बसों के लिए MEIL की सहायक कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है।
यह भी पढ़ें:- शर्मनाक: Manipur के बाद West Bengal से सामने आया दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटाई करने का मामला
चेन्नई प्लांट में तैयार होती हैं 10000 कारें कंपनी वर्तमान में अपने तमिलनाडु संयंत्र से बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) ई6 मॉडल का उत्पादन करती है। चेन्नई के पास कंपनी के प्लांट की क्षमता प्रति वर्ष 10,000 इकाई वाहन उत्पादन की है। बीवाईडी इंडिया वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे द्वारा वित्त पोषित चीनी कंपनी BYD ऑटो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। विदेशी कंपनियों के भारत में कदम रखने के लिए स्थानीय कंपनियों के साथ करार करना होता है।