सलेमपुर: देवरिया जिले के भागलपुर पुल पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके चलते भारी वाहनों के आने जाने से मरम्मत कार्य में दिक्कत हो रही है। सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक एसपी सिंह ने भारी वाहनों के रोक लगाने के लिए डीएम को सूचना दी है। इसके बाद पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने का फैसला लिया गया है।
दरअसल बलिया व देवरिया को जोड़ने वाले पक्के पुल में खराबी आने के कारण मरम्मत का काम चल रहा है। इस दौरान भारी वाहनों लोडेड ट्रक की आवाजाही हो रही है। जिससे पुल की मरम्मत करने में कठिनाई हो रही है। उप परियोजना प्रबंधक ने इसको लेकर डीएम से बात कर तय किया गया कि 12 जनवरी से भागलपुर पुल से भारी वाहनों जैसे लोडेड ट्रक की आवाजाही एक महीने तक नहीं होगी। बिहार व लार के तरफ से आने वाले भारी वाहन को कुंडौली से डायवर्जन कर दिया जाएगा। ये वाहन कुंडौली होकर कपरवार पुल पार कर जाएंगे।
वहीं, देवरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहन सोनूघाट से बरहज की तरफ मुड़ जाएंगे। ये वाहन कपरवार पुल पार कर जाएंगे। उप परियोजना प्रबंधक ने बताया कि भारी वाहनों को एक महीना के लिए रोका गया है। यदि जरूरत पड़ी तो तीन-चार दिन के लिए सभी वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। इस संबंध में सेतु निगम देवरिया इकाई के उप परियोजना प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि भागलपुर के पक्के पुल पर भारी वाहनों लोडेड ट्रक की आवाजाही एक महीने के लिए रोकी गई है। ये वाहन कपरवार पुल पारकर जाएंगे।