Love Affairs: देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ सेखुई गांव के उसरहवा टोले पर सोमवार की रात प्रेम प्रसंग को लेकर एक महिला की जमकर पिटाई कर दी गई। जिसकी मंगलवार की सुबह मौत हो गई।मृतक महिला के भाई की तहरीर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के उसरहवा टोला निवासी पूनम देवी का पति सूरत में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता है। महिला अपने घर में बेटे विराज निषाद के साथ रहती थी। पुलिस के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक महिला की बात गांव के ही अशोक से काफी दिनों से होती थी। इसी बीच उसकी नजदीकियां गांव के ही दीपक से हो गई। यह बात अशोक को खटने लगी थी।
ये भी पढ़िए: MLA Surendra Kushwaha: विधायक जी की पाठशाला, बच्चों के बीच बच्चा बने विधायक
सोमवार की शाम को अशोक ने पूनम से कहा की मोबाइल फोन पर उससे बात न करे। इस पर महिला का दीपक के पक्ष में बोलने के कारण कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर रात में अशोक निषाद ने पूनम की घर में घुस कर पिटाई कर दी, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आ गई। मंगलवार की सुबह महिला की घर पर ही मौत हो गई। जब बेटा मां को जगाने गया तो वह मृतवस्था में पड़ी थी।
मां को मृत देखकर शोर मचाने लगा, जिससे भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। इनमें से किसी ने डायल 112 पर सूचना पुलिस को दे दी। क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत चौधरी, एसएसआई महेंद्र मोहन मिश्र मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पूनम के भाई अभिषेक निषाद निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर, नई बाजार, थाना झंगहा, गोरखपुर की तहरीर पर चार लोगों को नामजद करते हुए मारपीट तथा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़िए: Pink diamond: अंगोला की खदान में मिला पिंक डायमंड ‘लुलो रोज’
प्रभारी निरीक्षक विपिन मलिक ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर अनिल निषाद, अशोक निषाद, दीपक निषाद एवं सत्यनारायण निषाद के खिलाफ मारपीट तथा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में यह बात सामने आई है कि महिला का पति बाहर रहता है।