TihariTihari
Tihari/Uttarkhand: जनपद में हो रही लगातार तेज बारिश ने अब आम लोगों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है। वहीं लगातार हो रही बारिश से जनपद की काफी सड़कें बंद हो रखी है। बात घुत्तू गंगी मोटर मार्ग की करें तो विगत माह से अधिकांश बंद रहने वाली गंगी सड़क ने एक बार फिर लोगों की मुसीबतें तब ज्यादा बढ़ा दी जब बिमार लड़की को ग्रामीणों द्वारा पीठ पर उठकर अस्पताल लाना पड़ा।
ये भी पढ़िए:MLA Surendra Kushwaha: विधायक जी की पाठशाला, बच्चों के बीच बच्चा बने विधायक

ग्रामीण धर्म सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा एक जेसीबी मशीन रास्ते में रखी गई है सड़क खोलने के लिए लिन मशीन अक्सर ख़राब रहने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है। गुरूवार सुबह भी जब गांव की एक लड़की के पैर में चौट लगने से उसे अस्पताल ले रहे थे तभी रास्ते में जगह-जगह सड़क खराब होने से मजबूर ग्रामीणों ने लड़की को जैसे तैसे पीठ पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया और सड़क पर पड़े बड़े बड़े पत्थरों को खुद ही हाटाने लगे ।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आकाशीय बिजली से बचने के लिए क्या करें ? कौन है जिनके साथ नोरा फतेही की डेटिंग की अफवाह फ़ैल रही है। क्यों दी गई खूबसूरत महिला जासूस को मौत की सजा। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल बने पिता, घर आई नन्ही परी सुबह जल्दी उठने के 6 प्रमुख फायदे जानने के बाद आप भी सुबह जल्दी उठोगे