TMKOC, Gurucharan Singh, Missing Actor, Roshan Singh Sodhi, Missing Person, Mystery, Investigation, Police Investigation, CCTV Footage, Police Probe, TV Show, News, Update ,Hope For Safe Return, Missing Actor Alert, TMKOC Mystery, TV Show News, Missing Person Case ,Gurucharan Singh Missing, TMKOC Updates, Police Investigation, Actor Search, TMKOC Family TV Show Drama, Actor Missing Case, TMKOC Team, Actor Search, Gurucharan Singh Mystery TMKOC Cast, taarak mehta ka ooltah chashmah,tarak mehta ka ulta chashma,

TMKOC Gurucharan Singh Missing: लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Singh Sodhi) की भूमिका निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले पांच दिनों से लापता हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्हें आखिरी बार दिल्ली के पालम विहार समेत कई इलाकों के CCTV फुटेज में देखा गया है। जिसमें वे पीठ पर बैग टांगे पैदल चलते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि वे 26 ताखीर से लापता है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

सीसीटीवी की फुटेज में क्या था

मामले की जांच चल रही है। ऐसे में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। बता दें, गुरुचरण सिंह की एटीएम से पैसे निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है। पुलिस ने गुरुचरण सिंह की मोबाइल डिटेल्स भी खंगाला, जिससे पता चला कि 24 अप्रैल तक वह दिल्ली में मौजूद रहे, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। 24 अप्रैल को पालम के अपने घर से तकरीबन 2 से 3 किलोमीटर दूर गुरचरण सिंह की मोबाइल की लास्ट लोकेशन मिली है। जांच में यह भी पता चला है कि गुरुचरण सिंह की शादी भी होने वाली थी। इसके अलावा गुरुचरण सिंह को पैसों की दिक्कत हो रही थी। इस तरह की बातें भी जांच में सामने आई है।

ATM से निकाले 7 हजार, फिर गायब

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था, जहां से वह मुंबई की फ्लाइट पकड़ते। लेकिन बताया जा रहा है कि वह एयरपोर्ट की तरफ गए ही नहीं। उन्होंने पालम के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज में पैदल जाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि गुरुचरण ने एटीएम से लगभग 7 हजार रुपए दिल्ली में निकाले थे।

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल कहा ये..

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुरुचरण सिंह की पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा है, ”अब एक साल से हम संपर्क में नहीं थे, लेकिन मैंने कल उन्हें फोन करने की कोशिश की, उनका नंबर बंद था। मुझे नहीं पता कि शो की टीम मदद कर रही है या नहीं, क्योंकि उनमें से कोई भी मेरे संपर्क में नहीं है। गुरचरण एक अच्छे इंसान हैं, मुझे उम्मीद है कि वह सुरक्षित और स्वस्थ होंगे। मैं अपनी फिंगर्स क्रॉस कर रही हूं।”

यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi: तेज रफ्तार कार ने ली पंकज त्रिपाठी के बहनोई की जान, CCTV में हादसा हुआ कैद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट