Bundelkhand Expressway पर शुरू हुई Toll Tax वसूली, Bike से लेकर Tractor तक सबको दोना होगा टैक्सBundelkhand Expressway पर शुरू हुई Toll Tax वसूली, Bike से लेकर Tractor तक सबको दोना होगा टैक्स

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) पर बुधवार रात 12:00 बजे से टोल टैक्स (Toll Tax) वसूली शुरू हो गई। इससे पहले देर शाम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Expressway Industrial Development Authority) के सीईओ (CEO) ने इटावा (Etawah) के परशुरामपुर (Parshurampur) के पास से टोल प्लाजा (toll plaza) का उद्घाटन (Inauguration) किया था।

यह भी पढ़ें:- Seema Haider-Sachin Meena और Anju-Nasrullah के बाद एक कहानी आई सामने, सरहद पार कर India पहुंच गया gulzar

बता दें कि 7 जिलों से गुजरने वाले 296. 07 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टैक्स वसूली के लिए 6 टोल और 7 रैंप प्लाजा बनाए गए हैं। वाहन के प्रकार के अनुसार अधिकतम दूरी तय करने वाले वाहनों को एक तरफ के लिए 620 रुपये से लेकर 3895 रुपये तक टोल चुकाने होंगे। एक्सप्रेसव पर बाइक सवारों और ट्रैक्टर को भी 1 रुपये प्रति किलोमीटर देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:- New Delhi: Hazrat Nizamuddin इलाके में हुई दिनदहाड़े फायरिंग, भीड़-भाड़ वाले इलाके में पैदल चलकर निकल गया आरोपी

यह व्यवस्था आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी लागू है। चित्रकूट जनपद के भरतकूप से इटावा के कुदरेल तक करीब 296.07 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण को फरवरी 2020 में स्वीकृति मिली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई 2022 को जालौन के के 3 में इस का शुभारंभ किया था। अब टोल टैक्स वसूली के लिए महाराष्ट्र के इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी से यूपीडा ने करार किया है। यह कंपनी लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स वसूली करती है। बुधवार देर शाम यूपीडा के सीईओ मनोज कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी खोली जा रही है। यूपीडा के कर्मचारी दिन-रात तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें:- MP Ravindra Kushwaha ने रखी गोदान समेत छह ट्रेनों के ठहराव की मांग, कोरोनाकाल में ट्रेनों का ठहराव हो गया था रद्द

यूपीडा पैकेज-1 के सहायक अभियंता एसके यादव ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर कार्य के लिए 2.05 प्रति किलोमीटर टोल टैक्स निर्धारित किया गया है। एक्सप्रेसवे पर 50 किलोमीटर पर एक टोल प्लाजा बनाया गया है। एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा के लिए 105 रुपये टोल टैक्स लगेगा। बांदा के महोखर से भरतकूप तक कार चालक का फास्टटैग के जरिए 105 रुपये टोल कटेगा। बाइक चालकों को प्रति 1 किलोमीटर के लिए 1 रुपये के हिसाब से टोल देना होगा।

https://youtu.be/gxO22MLxjaw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी