UP ChandauliUP Chandauli

UP Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक बुरी ख़बर सामने आई है। जहाँ एक लड़की ने चाय बनाते समय चायपत्ती की जगह चूहामार दवा मिला दिया था जिसको पीने से 3 लोगों की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। अभी उनकी हालत पहले से स्थिर बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, चंदौली स्थित कांशीराम आवास योजना में राजधानी कुमार नाम के एक व्यक्ति का परिवार रहता है। मंगलवार शाम 7 बजे राजधानी कुमार की बेटी चाय बना रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, चले पर दूध और पानी उबलने के लिए रखा था। तभी अचानक बिजली चली गई। किचन में चायपत्ती के पास चूहामार दवा भी रखा हुआ। राजधानी कुमार की बेटी ने गलती से चायपत्ती की जगह चूहामार दवा खौलते हुए दूध और पानी में डाल दिया।

ये भी पढ़िए: Delhi Crime: ब्रेकअप से नाराज युवक ने गर्लफ्रेंड को 6 बार चाकू मारा

उसके बाद बेटी ने अपने पापा राजधानी कुमार और उनके दो बेटों को चाय दिया। बाप और दोनों बेटों ने चूहेमार दवा वाली चाय पी ली जिसके बाद तीनो लोगों की हालत बिगड़ने लगी। तीनो की एक साथ हालत बिगड़ते देख पड़ोस के लोग इकठ्ठा हो गए।

पड़ोसियों ने हालत बिगङै की वजह पूछी तो पता चला की गलती से चायपत्ती की जगह चूहेमार की दवा चाय में डल गई थी जिसको पीने से तीनो की हालत ख़राब हो गई। आनन-फानन में पड़ोसियों ने तीनो को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने तुरनत इलाज किया। अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

चंदौली के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रात करीब 9 बजे अस्पताल में 3 लोग आए थे, जिनमें पिता और 2 पुत्र थे। उन लोगों ने चूहे मारने वाली दवा पड़ी हुई चाय पी ली थी। इससे उनकी हालत गंभीर हो गई. यहां आए तो हालत ठीक नहीं थी, लेकिन उनका इलाज कर रहा हूं, पहले से बेहतर हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान