UP Crime: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मासूम के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी बुजुर्ग दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मासूम बच्ची दुकान से बिस्किट लेने के लिए गई थी।
ये भी पढ़ें: UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, 5 साल की बच्ची पर आदमखोर ने किया हमला
तभी दुकान का मालिक 70 वर्षीय बुजुर्ग सामान देने के बहाने मासूम से छेड़छाड़ करने लगा। बुजुर्ग दुकानदार की शर्मनाक हरकत वीडियो कमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जिले के सुल्तानपुर के एक गांव में बच्ची दुकान से बिस्किट लेने गई थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह दुकान पर मौजूद बुजुर्ग दुकानदार काफी देर तक बच्ची से बात करता रहा। उसने आस-पास देखा जब उसे लगा कि कोई उसे देख नहीं रहा है तो बुजुर्ग ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। साथ ही अरोपु दुकानदार ने बच्ची को कुछ रूपए भी दिए।
ये भी पढ़ें: Deoria Crime: शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया रेप, नाबालिग ने मृत बच्ची को जन्म दिया
इसी दौरान दुकान पर एक युवक पहुँच जाता है तो मौका पाकर बच्ची वहां से भाग जाती है। घटना बीते दिन सितम्बर कि बताई जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग दुकानदार के खिलाफ पॉस्को एक्ट कि धाराओं में मामला दर्ज बुजुर्ग दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।