UP News: यूपी के कन्नौज जिले से एक अनोखा रिश्वत मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस चौकी इंचार्ज ने तीन किलो आलू के बदले रिश्वत मांगी। इस मामले में चौकी इंचार्ज को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है।
क्या है पूरा मामला
कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र की चपुन्ना पुलिस चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज रामकृपाल सिंह और एक शिकायतकर्ता के बीच का ऑडियो वायरल हो गया है। ऑडियो में दोनों के बीच एक मामले के निपटारे के लिए रिश्वत के तौर पर आलू मांगे जाने की बात हो रही है। चौकी इंचार्ज ने पांच किलो आलू की मांग की, जबकि फरियादी ने केवल दो किलो आलू देने की असमर्थता जताई। इसके बावजूद, चौकी इंचार्ज ने नाराजगी दिखाते हुए पांच किलो की जगह तीन किलो आलू की मांग की।
ये भी पढ़ें: Deoria: शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के नाम पर होगा गांव का पीएचसी, शासन ने डीएम को भेजा पत्र
ऑडियो के सामने आने पर हुई कार्रवाई
वायरल ऑडियो के बाद, कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया और मामले की विभागीय जांच सीओ सिटी को सौंप दी। यह ऑडियो लगभग तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। एएसपी अजय कुमार ने बताया कि रिश्वत कोडवर्ड में मांगी जा रही थी और इस ऑडियो के सामने आने के बाद चौकी इंचार्ज को 7 अगस्त को सस्पेंड कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई जारी है।
आई राजनीतिक प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आलू’ बीजेपी राज में घूस लेने का कोड वर्ड बन गया है। उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि बीजेपी राज में सब्ज़ी इतनी महंगी हो गई है कि भविष्य में सच में घूस सब्ज़ी के रूप में मांगी जाएगी। अखिलेश यादव ने मजाक करते हुए कहा कि बीजेपी अब सोच रही है कि अपने दरोगा जी को बचाने के लिए बुलडोज़र आलू पर चलवा दिया जाए, ‘आलू कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी’।
ये भी पढ़ें: Deoria सदर रेलवे स्टेशन पर मालगोदाम की समस्या का समाधान, जाम और प्रदूषण से मिलेगी राहत