UP Police Exam: क्या सनी लिओनी ने दिया UP पुलिस का एग्जाम ? जानिए एडमिट कार्ड की सच्चाई

UP Police Exam: उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल का 60,644 पदों पर भर्ती के लिए दो दिवसीय परीक्षा चल रहा है। इसमें पहले दिन 17 फरवरी को राज्य के कई सेंटर पर परीक्षा हुई। परीक्षा में लगभग 48 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में कई चीटिंग करते हुए भी पकड़े गए। इसी बीच कन्नौज जिले से सभी को हैरत में दाल देने वाला मामला सामने आया है। जिले में एक ऐसा प्रवेश पत्र सामने आया है जो यूपी ही नहीं बलिकी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, ये प्रवेश पत्र किसी और का नहीं बल्कि अभिनेत्री सनी लिओनी के नाम पर जारी किया है। प्रवेश पत्र में अभिनेत्री की दो फोटो भी लगी है। ये ख़बर जब अफसरों के बीच पहुंची तो संदेह की स्थिति पैदा हो गई। उसक बाद प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया।

प्रवेश पत्र के मुताबिक से परीक्षार्थी को तिर्वा के श्रीमती सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय में परीक्षा देनी थी। ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों और कॉलेज को जब अभ्यर्थियों की लिस्ट में इस परीक्षार्थी के बारे में पता चला तो वो चौंक गए। देखते ही देखते सनी लियोनी के नाम से जारी प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ख़बर आग की तरह पूरे इलाके फ़ैल गया हालांकि इसे किसी की शरारत माना जा रहा है।

एडमिट कार्ड वायरल होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से बताया गया कि यह फर्जी एडमिट कार्ड है। कुछ अभ्यर्थियों द्वारा जब फॉर्म भरा गया तो उनके एडमिट कार्ड जारी होने के दौरान गलत फोटो अपलोड हुई। इसकी शिकायत भर्ती बोर्ड को मिलते ही ऐसे एडमिट कार्ड को छांटकर फोटो Section Blank Upload कर दिया गया। अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए थे कि जिसकी भी गलत फोटो लगी है, वो अपनी एक फोटो और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

आपको बतादें की दो दिवसी होने वाले पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 17 और 18 फ़रवरी को 2 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक परीक्षार्थियों को सलाह दिया गया है कि शिफ्ट शुरू होने से दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करें है।

पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर एंट्री होगी। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सभी एंट्री गेट बंद कर दिए जाएंगे। पुलिस की मुस्तैदी के चलते मैनपुरी में एक ‘मुन्नाभाई’ पकड़ा गया है।

अभ्यर्ती कि जगह परीक्षा देने आया मुन्नाभाई पुलिस कि मुस्तैदी कि वजह से पकड़ा गया। पकड़ा गया युवक बिहार के पटना जिले का रहने वाला है वो मैनपुरी के कुरावली के रहने वाले एक युवक की जगह पर परीक्षा देने आया था। बॉयोमेट्रिक जांच में फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने से उसकी पोल खुल गई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि इसके साथ और कितने लोग शामिल हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?